
इंदौर. इंदौर में तीन दिनों तक दिव्य दरबार लगाने पहुंचे पंडोखर सरकार ने माइंड रीडर सुहानी शाह को बड़ा चैलेंज दिया है। पंडोखर सरकार ने सुहानी शाह को चैलेंज देते हुए कहा है कि अगर सुहानी उनके सामने आकर उनके हिसाब से माइंड पढ़कर दिखाती हैं तो वो उन्हें 5 लाख 11 हजार रुपए का ईनाम देंगे। बता दें कि पंडोखर सरकार इंदौर में 9,10 और 11 जून को दिव्य दरबार लगा रहे हैं जिसमें वो कई लोगों के मन की बात पर्चे पर लिखकर बताएंगे।
सुहानी को 'सरकार' का बड़ा चैलेंज
माइंड रीडर सुहानी शाह को बड़ा चैलेंज देते हुए पंखोडर सरकार ने कहा है कि सुहानी शाह अंगूठे के अंदर एक चोक लगाकर वोट को पकड़ती हैं और उस पर कुछ लाइनें लिखती हैं यही उनकी माइंड रीडिंग करने की ट्रिक है। अगर वो मेरे सामने आकर मेरे हिसाब से माइंड रीडिंग करके दिखा दें तो मैं उन्हें 5 लाख 11 हजार रुपए का ईनाम दूंगा। इतना ही नहीं पंडोखर सरकार ने ये भी कहा कि कुछ दिन पहले सुहानी ने मोबाइल का पासवर्ड खोलने की एक ट्रिक अपनाई थी, जो कि एक मैजिक केलकुलेटर होता है। उसमें संख्या डालकर आप किसी का भी पासवर्ड खोल सकते हैं। इस तरह की कई ट्रिक होती हैं।
कौन हैं सुहानी शाह ?
बता दें कि सुहानी शाह के फेमस माइंड रीडर हैं। बीते दिनों जब बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बिना बताए भक्तों की बात पर्चे पर लिखने को लेकर सुर्खियों में आए तो उसे लेकर बहस सी छिड़ गई थी। इसी बीच माइंड रीडर सुहानी शाह भी फोकस में आ गईं और एकदम से वो भी फेमस होने लगीं। दरअसल तमाम टीवी चैनलों ने सुहानी शाह को अपने स्टूडियों में बुलाकर कार्यक्रम किए थे और तभी से सुहानी काफी फेमस भी हो गईं। सुहानी शाह 7 साल से स्टेज शो करती आ रही हैं और वो माइंड रीडिंग को एक आर्ट बताती है न कोई दैवीय शक्ति।
देखें वीडियो- ना गाड़ी, न घोड़ा, साइकिल पर दुल्हनिया लेने पहुंचा दूल्हा
Published on:
09 Jun 2023 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
