यहां के विभिन्न कारखानों में रोजगार पाने वाले बिहार, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, बंगाल, कर्नाटक सहित विभिन्न राज्यों के निवासी रहते हैं। त्योहारों और धार्मिक आयोजनों के समय इनकी रंगारंग संस्कृति विभिन्न गतिविधियों में झलकती है। चाहे गरबों का आयोजन या गुड़ी पड़वा, चाहे गणेशोत्सव या पोंगल की धूम, चाहे लोहड़ी का पर्व या काली पूजा का अवसर, गणगौर की झेल हो या ओणम का विशेष का पर्व, इनके जरिए भारत के विभिन्न प्रांतों की संस्कृति के दर्शन होते हैं यहां।