18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MLA ने कहा: बेटे आर्यन को पिता शाहरुख ने ही बनाया ड्रग एडिक्ट

शाहरुख चाहते थे कि आर्यन ड्रग्स ले

2 min read
Google source verification
MLA Says- Father Shahrukh made son Aryan a drug addict

MLA Says- Father Shahrukh made son Aryan a drug addict

इंदौर. सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन ड्रग्स के मामले में बुरी तरह फंस गए हैं. ड्रग्स मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद रात भर उनको जेल में ही रहना पड़ा . आज उनकी बेल को लेकर कोर्ट में सुनवाई होगी. इधर इस मामले को लेकर देशभर से जबर्दस्त प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसी क्रम में एक भाजपा नेता ने भी बयान दिया है जोकि सीधा शाहरुख खान पर वार कर रहा है.

इंदौर के भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने शाहरुख खान के बेटे के ड्रग्स के मामले में फंसने पर ट्वीटर पर बयान दिया है. इस मामले में शाहरुख खान की कड़ी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि शाहरुख खान विश्व के अकेले ऐसे पिता होंगे जो खुद चाहते थे कि उनका बेटा ड्रग्स ले और संसार के हर बुरे कर्म करे. अब उनके बेटे आर्यन को ड्रग्स मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Must Read- पिता का संकल्प- बेटी के कातिल को नहीं छोड़ूंगा

रमेश मेंदोला ने कहा कि लोगों को शाहरुख खान जैसी घटिया सोच वाले लोगों को हीरो मानना बंद कर देना चाहिए. समय आ गया है, जब हम ऐसी घटिया सोच वाले लोगों का बहिष्कार करें. ट्वीटर पर मेंदोला ने लिखा कि पुरानी कहावत है कि चोर को नहीं, चोर की मां को पकड़ो. इस मामले में अपने बेटे आर्यन को नशे के दलदल में धकेलने वाले पिता शाहरुख को पकड़ा जाना चाहिए.

मेंदोला के मुताबिक ड्रग्स के इस मामले में बेटे आर्यन से ज्यादा दोषी उसके पिता शाहरुख खान हैं. अपने ट्वीट में रमेश मेंदोला ने कहा है कि जिस बाप ने खुद अपने बेटे को नशे के दलदल में गिराया हो उसे सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि यदि अभी शाहरुख को देने के लिए कोई कानून नहीं है तो ऐसा कानून बनाया जाना चाहिए.