
Inter-Religion Marriage: मध्य प्रदेश में पिछले एक महीने से चर्चा में रहने वाली इंटर रिलिजन शादी का मुद्दा हाईकोर्ट के फैसले के बाद भी ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। अंकिता राठौर और हसनैन अंसारी के शादी के मुद्दे में अब 'बिन बुलाए बाराती' बनकर तेलंगाना की गोशमहल सीट से विधायक और कट्टरवादी हिन्दू नेता टी राजा सिंह (MLA T Raja Singh) ने भी एंट्री मार ली है। विधायक राजा सिंह ने अंकिता राठौर को सलाह देते हुए एक बयान जारी किया है। उन्होंने अंकिता को कहा है कि अंकिता को अपने फैसले पर एक बार फिर विचार करना चाहिए।
अपने कट्टरवादी बयानों से हमेशा चर्चाओं में बने रहने वाले तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह (MLA T Raja Singh) ने अंकिता राठौर को हसनैन से शादी न करने की सलाह दी है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा है कि 'अंकिता जान ले कि आज भारत में क्या हो रहा है। उसे अपने फैसले पर विचार करना चाहिए नहीं तो जब उनकी आंखें खुलेगी तब बहुत पछतावा होगा।' इस मामले में विधायक राजा सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार से भी हस्तक्षेप करने के लिए लिए कहा है।
टी राजा (MLA T Raja Singh) का कहना है कि हाईकोर्ट से भले ही दोनों को शादी करने की अनुमति मिल गई हो लेकिन उनके लिए अभी भी सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खुले हुए है। उनका कहना है कि वह अंकिता के पिता के साथ जाकर सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि अंकिता के पिता इस शादी से शुरुआत से ही नाखुश थे। उन्होंने हसनैन के ऊपर लव जिहाद का आरोप लगाया था। इस मामले पर अंकिता राठौर को 15 दिन के लिए नारी निकेतन भेज दिया था ताकि वह पूरी तरह सोच विचार करें और अपना फैसला ले। हालांकि, इसके बाद भी अंकिता का फैसला नहीं बदला था और वह हसनैन से शादी करने की बात पर कायम रही थी।
Published on:
24 Dec 2024 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
