20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंकिता-हसनैन की शादी में ‘बिन बुलाए बाराती’ बने विधायक टी राजा

Inter-Religion Marriage: एमपी हाईकोर्ट से अंकिता राठौर और हसनैन अंसारी को शादी करने अनुमति मिलने के बाद अब कट्टर हिंदूवादी नेता और तेलंगाना की गोशमहल सीट से भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने अब इस मामले में एंट्री मार ली है।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Akash Dewani

Dec 24, 2024

MLA T Raja Singh makes entry in Inter-Religion Marriage case of Ankita Rathore and Hasnain Ansari

Inter-Religion Marriage: मध्य प्रदेश में पिछले एक महीने से चर्चा में रहने वाली इंटर रिलिजन शादी का मुद्दा हाईकोर्ट के फैसले के बाद भी ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। अंकिता राठौर और हसनैन अंसारी के शादी के मुद्दे में अब 'बिन बुलाए बाराती' बनकर तेलंगाना की गोशमहल सीट से विधायक और कट्टरवादी हिन्दू नेता टी राजा सिंह (MLA T Raja Singh) ने भी एंट्री मार ली है। विधायक राजा सिंह ने अंकिता राठौर को सलाह देते हुए एक बयान जारी किया है। उन्होंने अंकिता को कहा है कि अंकिता को अपने फैसले पर एक बार फिर विचार करना चाहिए।

अंकिता राठौर को दी सलाह

अपने कट्टरवादी बयानों से हमेशा चर्चाओं में बने रहने वाले तेलंगाना के भाजपा विधायक टी राजा सिंह (MLA T Raja Singh) ने अंकिता राठौर को हसनैन से शादी न करने की सलाह दी है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा है कि 'अंकिता जान ले कि आज भारत में क्या हो रहा है। उसे अपने फैसले पर विचार करना चाहिए नहीं तो जब उनकी आंखें खुलेगी तब बहुत पछतावा होगा।' इस मामले में विधायक राजा सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार से भी हस्तक्षेप करने के लिए लिए कहा है।

यह भी पढ़े- जल महोत्सव का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर, प्लान बनाने से पहले पढ़ लें खबर

अंकिता के पिता के साथ जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

टी राजा (MLA T Raja Singh) का कहना है कि हाईकोर्ट से भले ही दोनों को शादी करने की अनुमति मिल गई हो लेकिन उनके लिए अभी भी सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे खुले हुए है। उनका कहना है कि वह अंकिता के पिता के साथ जाकर सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि अंकिता के पिता इस शादी से शुरुआत से ही नाखुश थे। उन्होंने हसनैन के ऊपर लव जिहाद का आरोप लगाया था। इस मामले पर अंकिता राठौर को 15 दिन के लिए नारी निकेतन भेज दिया था ताकि वह पूरी तरह सोच विचार करें और अपना फैसला ले। हालांकि, इसके बाद भी अंकिता का फैसला नहीं बदला था और वह हसनैन से शादी करने की बात पर कायम रही थी।