20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्लफ्रेंड से बात की तो चाकू अड़ाकर उतरवाए कपड़े, वायरल किया एमएमएस

हाई स्कूल के छात्रों की हरकत, गर्लफ्रेंड से बात करते देख लेने पर आरोपित छात्र ने पहले पीडि़त को मिलने के बहाने बुलाया और चाकू की नोक पर घटना को अंजाम दिया।

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh

Jan 15, 2017

MMS

MMS


इंदौर.
पलासिया में स्कूली छात्र के कपड़े उतारकर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। गर्लफ्रेंड से बात करते देख लेने पर आरोपित छात्र ने पहले पीडि़त को मिलने के बहाने बुलाया और चाकू की नोक पर घटना को अंजाम दिया। एक छात्र के बड़े भाई ने फोन पर पीडि़त छात्र के पिता को धमकी भी दी।
टीआई पलासिया राजेंद्र सोनी ने बताया कि निजी स्कूल में हाई स्कूल के छात्र की रिपोर्ट पर दो किशोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दोनों आरोपित अन्य निजी स्कूल में हाई स्कूल के छात्र हैं।

यह भी पढ़ें:- यहां ऐसी है युवाओं की ताकत, बाजार पर है इनकी बेताज बादशाही

इन्होंने गुरुवार को पीडि़त छात्र के दोस्त को फोन कर उसे मिलने के लिए बड़वानी प्लाजा पर बुलवाया, जहां दोनों आरोपित छात्र उससे विवाद करने लगे। दरअसल, इनमें से एक छात्र की गर्लफ्रेंड निजी स्कूल में हाई स्कूल की छात्रा है। कुछ दिन पहले उसने पीडि़त छात्र को 56 दुकान पर अपनी गर्लफ्रेंड से बात करते देखा था। उसने पीडि़त छात्र को गर्लफ्रेंड से दूर रहने को कहा। बड़वानी प्लाजा से आरोपित छात्र उसे सुनसान जगह ले गए।

mms viral on social media

आरोप है यहां एक छात्र ने उसे चाकू दिखाया और दूसरे ने उसकी शर्ट व पेंट उतारी। घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर धमकी देते हुए छोड़ा कि आइंदा गर्लफ्रेंड से बात करते दिखा तो वीडियो वायरल कर देंगे। वीडियो में कुछ और लोगों की आवाज भी है, जो आरोपित छात्र को समझा रहे थे। सहमा छात्र शुक्रवार को घर से नहीं निकला, स्कूल भी नहीं गया। जब पता चला कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है तो परिजन को घटना के बारे में बताया।

यह भी पढ़ें:- आखिर कहां हो रही है गलती?


शहर में नाबालिग द्वारा अपराध करने के ग्राफ में तेजी से हो रही बढ़ोतरी

-खजराना पुलिस ने हाल ही में वाहन चोरी के मामले में तीन नाबालिगों को पकड़ा। ये शौक के लिए गाडिय़ां चुराते थे। पेट्रोल खत्म होने पर वो उन्हें लावारिस छोड़ देते। पुलिस ने पकड़ा तो परिवार के होश भी उड़ गए। उन्हें बच्चों की इन करतूतों की भनक तक नहीं थी।

police case

-हाल ही में एमआईजी पुलिस ने भी बाइक चुराने वाली गैंग को पकड़ा था। इसमें तीन आरोपित के साथ एक नाबालिग भी गैंग में
शामिल था। वो वाहन चुराने के लिए रैकी करता था। जिसके बाद अन्य साथी गाड़ी चुरा ले जाते।

-11 जनवरी को पुलिस ने महिलाओं के गले से चेन लूटने वाली गैंग को पकड़ा था। इसमें भी एक सदस्य नाबालिग था। ये लोग नशे के लिए इन वारदातों को अंजाम देते थे।

ये भी पढ़ें

image