
बेटी को जन्म देते ही चल बसी मां, डॉक्टरों की इस गलती ने मासूम से छिन ली मां
इंदौर. निजी हॉस्पिटल में प्रसव के बाद महिला की तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई। इससे गुस्साए परिजन ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा कर दिया। तोडफ़ोड़ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया। परिजन का आरोप है की हॉस्पिटल की लापरवाही से महिला की जान गई। पुलिस ने शव का तीन डॉक्टरों से पैनल से पोस्टमॉर्टम कराया। हालांकि सीएमएचओ का कहना है, हमारे पास कोई शिकायत नहींआई। यदि परिजन शिकायत करेंगे तो मामले की जांच कराएंगे।
एरोड्रम टीआई अशोक पाटीदार ने बताया पूजा (20) पति गगन ठाकुर निवासी बोहरा कॉलोनी की बुधवार को बांठिया हॉस्पिटल में मौत हो गई। पूजा को उसके परिजन हॉस्पिटल में डिलीवरी के लिए लाए थे। पूजा ने नॉर्मल डिलीवरी के बाद बेटी को जन्म दिया। इसके बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टर ने मरीज को रैफर किया, लेकिन इसी बीच उसकी मौत हो गई।
गुस्साए परिजन ने हॉस्पिटल प्रबंधन व डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। परिजन का विरोध देखते हुए पुलिस ने महिला डॉक्टर समेत तीन डॉक्टरों की पैनल से जिला अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। परिजन ने बताया कि पूजा की यह पहली डिलीवरी थी। उसका मायका हातोद के समीप गुलाटी में था, जबकि पति गगन मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस बोली, महिला की मौत में यदि कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हॉस्पिटल: हार्ट ने अचानक काम करना बंद किया
हॉस्पिटल प्रबंधन ने पुलिस को बताया महिला को सामान्य प्रसव के दौरान एमनियोटिक फ्लूट एम्बोलिजन होने से हार्ट ने अचानक काम करना बंद कर दिया। इससे उसकी मौत हुई है।
परिजन : इलाज के अभाव में हुई मौत
पूजा की तबीयत बिगडऩे पर दूसरे अस्पताल ले जाने को कहा, लेकिन डेढ़ घंटे तक हॉस्पिटल प्रबंधन एंबुलेंस नहीं बुला सका। इलाज के अभाव में पूजा की जान चली गई।
शिकायत नहीं मिली
परिजन से शिकायत नहीं मिली। शिकायत मिलने पर मामले की जांच करवाएंगे।
- डॉ प्रवीण जडि़या, सीएमएचओ
Published on:
08 Aug 2019 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
