22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AC बस में दम घुटने से बिगड़ी मां-बेटे की तबीयत, ड्राइवर-कंडक्टर की लापरवाही से दोनों की जान

बसों की व्यवस्था पर सवाल : रात भर उल्टियां करते रहे दोनों पर नहीं करवाया इलाज।

2 min read
Google source verification
News

AC बस में दम घुटने से बिगड़ी मां-बेटे की तबीयत, ड्राइवर-कंडक्टर की लापरवाही से दोनों की जान

इंदौर. पुणे से एसी स्‍लीपर बस में सबार होकर उज्जैन के लिए निकले परिवार के तीन सदस्यों में से दो की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आशंका है कि बस में दम घुटने की वजह से मां-बेटे की तबीयत बिगड़ी थी।

एएसआइ दिलीप सिंह ने बताया, अशोक ट्रैबल्स की बस में पुणे से बैठी शिक्षिका दीपिका (38) पति संदीप पटेल और उनके इकलौते बेटे आदित्यराज पटेल (11) निवासी वैद्य नगर, नानाखेड़ा, उज्जैन की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आशंका है कि बस में शरीर का ऑक्सीजन लेबल कम होने की बजह से मां-बेटे की तबीयत बिगड़ गई। भाई अजीत ने बताया, मां पुष्पा (56) पति प्रवीण कुमार वर्मा, बहन दीपिका और भानजे आदित्यराज पुणे घूमने गए थे। वहां से उज्जैन आने के लिए तीनों ने अशोका ट्रैक्स की बस में ऑनलाइन टिकट बुक की। रात में मां ने फोन पर बताया, बहन और भानजे दोनों को उल्टियां हो रही हैं। बस कंडक्टर उनसे अभद्रता कर रहा है। मां ने बताया, बस में उनकी सीट के पास लगे अग्निशमन यंत्र से गैस का रिसाव हो रहा था। अजीब सी बदबू आ रही थी।

यह भी पढ़ें- ढाबे पर 330 रुपए बिल चुकाने का कहने पर बदमाशों ने संचालक को मारी गोली, हैरान कर देने वाली तस्वीरें CCTV में कैद

उन्होंने बस कंडक्टर को भी इसकी शिकायत की थी पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया। दोनों हवा में आने के लिए बोलते रहे, पर कंडक्टर ने नहीं सुनी। कई अन्य यात्रियों को भी परेशानी और उल्टी हुई। कंडक्टर चाहता तो एंबुलेंस बुलाकर उन्हें हॉस्पिटल भेज सकता था, लेकिन उसने रास्ते में भी बस नहीं सुबह इंदौर में तीन ईमली पर बाले को आवाज देकर मां, बहन और भानजे को उसमें बैठा दिया। दोनों सदस्य का किस क्लिनिक में उपचार हुआ पता नहीं। इसके जब हालत बिगड़ी तो उन्हें सुयश हॉस्पिटल ले जाया गया।

करीब साढ़े नौ बजे भानजे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं मां को दोपहर करीब सवा दो बजे उपचार के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित किया। सूचना मिलते ही को बरामद कर एमवायएच मर्च्यूरी में पोस्टमॉर्टम कराया। संयोगितागंज पुलिस ने बस ड्राइवर और कंडक्टर के बयान लेने की कही है।

बागेश्वर धाम के पुजारी पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के बिगड़े बोल, देखें वीडियो