28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indore News : मप्र कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की कार्यकारिणी होल्ड पर

जिला अध्यक्षों की भी नियुक्ति रोकी, पार्टी की खिलाफत करने वाले नेताओं को पदाधिकारी बनाने की हुई थी शिकायत, दिल्ली से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिया एक्शन

2 min read
Google source verification
Indore News : मप्र कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की कार्यकारिणी होल्ड पर

Indore News : मप्र कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की कार्यकारिणी होल्ड पर

इंदौर. मध्य प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति होल्ड पर रख दी गई है। पार्टी की खिलाफत करने और पिछले वर्ष नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के घोषित उम्मीदवार के सामने बगावत कर चुनाव लडऩे वाले नेताओं को पदाधिकारी बनाने पर हुई शिकायत पर नियुक्तियों को होल्ड पर रखा गया है। दिल्ली से राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह एक्शन लिया है।

इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति होल्ड पर है। इसको आज 28 दिन हो गए हैं, लेकिन शहर अध्यक्ष कौन बनेगा इसका फैसला नहीं हो पा रहा है। ऐसे में अब मध्य प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कल होल्ड पर रख दी गई है। यह नियुक्तियां 13 फरवरी को विभाग के प्रदेशाध्यक्ष शेख अलीम की बगैर सहमति के प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह वोहरा ने की थी। इसके चलते इंदौर जिले का अध्यक्ष साहिल खान को बनाया गया था। इंदौर सहित प्रदेश के 13 अन्य शहरों अलीराजपुर, रीवा शहर, नीमच शहर, बुरहानपुर शहर व ग्रामीण, उज्जैन शहर, खंडवा शहर, भोपाल ग्रामीण, धार, टीमकगढ़, छतरपुर, शाजापुर और सीहोर में भी जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई थी। इसके साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष, महामंत्री, सचिव, सोशल मीडिया प्रभारी और प्रवक्ता बनाया गया, जिनकी संख्या 46 के आसपास थी।

इंदौर से प्रदेश महामंत्री मेहमूद कुरैशी, सचिव रईस मंसूरी, साजिद पठान, पप्पू परवेज, मेहबूब खान, सामिया अली, इम्तियाज मंसूरी, सोशल मीडिया प्रभारी नईम अंसारी, सन्नी राजपाल, प्रवक्ता आनंद कासलीवाल और महू से दीपक कुमार को प्रदेश कार्यकारिणी में नियुक्त किया गया था। इंदौर सहित अन्य शहरों में बनाए गए प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति 13 फरवरी को होने के बाद शिकायत 14 फरवरी को विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी से की गई।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. अमीनुल खान सूरी ने यह शिकायत की थी। उन्होंने पार्टी की खिलाफत करने, पिछले वर्ष नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के घोषित उम्मीदवार के सामने बगावत कर चुनाव लडऩे वाले नेताओं और आपराधिक प्रवृत्ति के नेताओं को पदाधिकारी बनाने पर शिकायत की थी। इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतापगढ़ी ने दिल्ली से एक्शन लेने के साथ प्रभारी वोहरा को सभी प्रदेश पदाधिकारी और जिला अध्यक्षों की नियुक्ति होल्ड पर करने के आदेश दिए। इस पर प्रभारी वोहरा ने कल सभी नियुक्तियों पर रोक लगा दी है। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतापगढ़ी से चर्चा करने के बाद जल्द ही नई कार्यकारिणी घोषित करने की बात कही है।