
MP election 2018 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा के लिए कमल का फूल देकर न्योता
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इंदौर में होने वाली आमसभा को लेकर भाजपा पूरी ताकत से जुटी हुई है। आज सुबह शहर के दस चौराहों पर आमजन को सभा में शामिल होने के लिए कमल का फूल और पीले चावल देकर निमंत्रण दिया गया। इधर, लाने ले जाने के लिए कार्यकर्ताओं के वाहनों की व्यवस्था भी जुटाई जा रही है।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा होने जा रही है। चुनाव में होने वाली सभा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भाजपा इसे टर्निंग पॉइंट मानकर काम में जुटी हुई है। इसी शृंखला में आज मालवा मिल चौराहे से आमजन को न्योता देने का अभियान शुरू किया गया। इसमें प्रमुख रूप से भाजपा के नगर महामंत्री मुकेश सिंह राजावत, सभा के प्रभारी कमल वाघेला, जेपी मूलंचदानी, पार्षद कविता खोवाल, नंदू पहाडिय़ा, ऋषि खनूजा व अमित शुक्ला प्रमुख रूप से मौजूद थे।
भाजपाइयों ने दुकान-दुकान पर संपर्क किया, जिसमें चंदन तिलक लगाया। बाद में उन्हें कमल का फूल और पीले चावल के साथ में प्रधानमंत्री मोदी की सभा का निमंत्रण कार्ड देकर आने का विशेष आग्रह किया गया। मजेदार बात ये है कि कुछ देर अभियान चलने के आखिरी समय में कमल के फूल कम पड़ गए। उस दौरान तलाश भी की गई, लेकिन आसपास नहीं मिले। नगर भाजपा अध्यक्ष गोपी नेमा के मुताबिक मोदी की सभा को लेकर दस प्रमुख चौराहों पर अभियान चलाया जा रहा है जिसकी शुरुआत मालवा मिल चौराहे से हुई।
भाजपा की महिला मोर्चा ने मोदी की सभा को लेकर कॉल सेंटर बनाया है। शिफ्ट वार महिला मोर्चा कार्यकर्ता जिसमें काम कर रही हैं। दिनभर में हजारों की संख्या में नेत्रियों ने फोन लगाए। भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता, सामान्य सदस्य के अलावा व्यापारी, धार्मिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों से भी बाद की। उनकी गतिविधियों को देखने के लिए राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय खुद दीनदयाल भवन पहुंच गए।
Published on:
17 Nov 2018 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
