17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mp election 2023: मतदाता सूची में नाम बढ़ाने से दोगुना आए हटाने के आवेदन, 36 हजार लोगों ने किया अप्लाई

- मतदाता सूची में नाम बढ़ाने से दोगुना आए हटाने के आवेदन- अंतिम प्रकाशन के बाद 36,994 लोगों ने किया आवेदन- सबसे ज्यादा आवेदन पांच नंबर विधानसभा से

less than 1 minute read
Google source verification
blog_paytm_what-is-epic-number-in-voter-id-card.jpg

Saffron

इंदौर। विधानसभा चुनाव 2023 की मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद 36 हजार 994 लोगों ने आवेदन किया। नाम जोड़ने से दोगुना आवेदन नाम हटाने के थे। 90 प्रतिशत आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। मालूम हो, मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए 11 सितंबर तक अभियान चलाया गया।

उस दौरान आए आवेदनों के आधार पर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। इसके बाद भी चुनाव आयोग ने एक और मौका दिया। इसमें एक अक्टूबर तक 18 साल पूरे करने वाले व अन्य लोग 20 अक्टूबर तक सूची में नाम जुड़वा सकते थे। नाम हटाने व संशोधन के आवेदन आचार संहिता लागू होने से पहले तक लिए गए।

अंतिम प्रकाशन के बाद 36 हजार 994 लोगों ने आवेदन दिए। इसमें नाम जोड़ने के फॉर्म 6 की संख्या 9379 रही तो हटाने (फॉर्म 7) के आवेदन 18641 आए। संशोधन (फॉर्म 8) की संख्या 8,974 रही। अंतिम प्रकाशन के बाद होने वाले बदलाव के लिए सूची में अतिरिक्त पन्ने प्रिंट होंगे, जिसे पूरक सूची कहा जाता है। मूल सूची में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

नाम जोड़ने में राऊ अव्वल

मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद शुरू हुई प्रक्रिया में नाम जोड़ने में राऊ विधानसभा अव्वल है। यहां 2107 आवेदन आए। नाम हटाने वालों में 3624 आवेदनों के साथ विधानसभा पांच सबसे आगे है।

विधानसभा - फॉर्म 6 - 7 - 8

देपालपुर 454 - 1250 - 421
एक 1657 - 2063 - 1225
दो 1030 - 2762 - 1274
तीन 574 - 1881 - 494
चार 880 - 2097 - 898
पांच 1780 - 3624 - 1587
महू 386 - 2609 - 986
राऊ 2107 - 1758 - 1543
सांवेर 511 - 597 - 546