
मध्यप्रदेश चुनाव 2023
इंदौर। मतदान को अब महज 9 दिन बचे हैं। प्रत्याशी प्रचार-प्रसार के लिए रात-दिन एक कर दिए हैं। दोनों राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक लगातार सभाएं कर अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। ‘पत्रिका’ भी लगातार चौपाल लगाकर आने वाली सरकार से लोग की अपेक्षाएं जानने की कोशिश कर रहा है। सराफा व्यापारियों ने ‘पत्रिका’ चौपाल में कहा कि सोना-चांदी कारोबारियों के लिए सरकार को सुरक्षा की दृष्टि से बढ़े कदम उठाने चाहिए। साथ ही कुछ व्यापारियों ने जीएसटी कम करने की भी बात कही।
लाइसेंस के लिए कार्यालय के काटने पड़ते हैं चक्कर
सोने-चांदी के व्यापार में सुरक्षा के और कदम उठाए जाने चाहिए। यदि कोई व्यापारी लाइसेंस के लिए अप्लाई करता है तो वह कार्यालयों के चक्कर लगाते-लगाते ही परेशान हो जाता है। सराफा में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। इससे ग्राहक और दुकानदार गाड़ी दुकान के सामने लगाने को मजबूर रहते हैं। आने वाली सरकार से उम्मीद है कि वह इस ओर ध्यान देगी। -अविनाश शास्त्री, सराफा व्यापारी
साहूकारी लाइसेंस फिर से शुरू हो
साहूकारी लाइसेंस को कुछ साल पहले बंद कर दिया गया, जिसके कारण ग्राहकों को काफी परेशानी होती है। आने वाली सरकार से उम्मीद है कि इसको पुन: शुरू करे। इसके शुरू हो जाने से ग्राहक सुरक्षित महसूस करेगा। - बसंत सोनी, सराफा व्यापारी
सभी वर्गों के हित का ध्यान रखना होगा
सरकार किसी भी पार्टी की बने, वह जनता के हित में फैसले ले। महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। सभी की उम्मीद पर खरा उतरना होगा। जनता की असल समस्याओं पर ध्यान देना आवश्यकता है। - नवपद रांका, सराफा व्यापारी
सडक़ सुधार हो
क्षेत्र की सडक़ों का चौड़ीकरण करने की जरूरत है। रोड संकरी होने से लोग परेशान होते हैं। चार पहिया वाहन तो दूर दो पहिया वाहन भी नहीं निकल पाते हैं। आने वाली सरकार और नए विधायक से सराफा व्यापारियों की यही अपेक्षाएं हैं कि इन सब मुद्दों पर ध्यान दें। -अनिल रांका, सराफा व्यापारी
Published on:
08 Nov 2023 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
