
मध्यप्रदेश चुनाव 2023
मौर्य ने बताया, कार्यकर्ताओं से मतदान के पूर्व और मतदान के दिन की सक्रियता के बारे में बात की गई। बूथ स्तर की तैयारियों की जानकारी प्रभारियों ने दी। मंडलम, बूथ और पन्ना प्रभारियों को पार्टी की गारंटी से जनता को अवगत कराने, भाजपा की खामियों को बताने और सक्रियता बढ़ाने का कहा गया है। इस दौरान रोहन तावेड़ा, बंटी ङ्क्षशदे समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद आवेदन 34 हजार
मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को हो गया है, लेकिन निर्वाचन आयोग ने एक और मौका दिया है। नाम काटने और संशोधन के आवेदन तो बंद हो गए हैं, लेकिन जोडऩे की प्रक्रिया जारी है। 10 दिन में 34,496 लोगों ने आवेदन किए, जिसमें से 44 प्रतिशत का निराकरण हो गया।
पूर्व में एक जनवरी से पहले 18 साल का होने पर मतदाता सूची में नाम दर्ज किए जाते थे। आयोग ने बदलाव करते हुए तय किया कि जनवरी, अप्रेल, जुलाई और अक्टूबर की पहली तारीख को 18 साल पूरे करने वाले भी अपना नाम सूची में दर्ज करने का आवेदन कर सकते हैं। ये भी बदलाव किया है कि नामांकन दाखिल करने से पहले तक नाम मतदाता सूची में जोड़े जा सकते हैं। इसके चलते मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के आवेदन लेने की प्रकिया 20 अक्टूबर तक जारी रहेगी।
16 सितंबर से अब तक मतदाता सूची में नाम जोडऩे के फॉर्म 6 की संख्या 8220 थी तो घटाने (फॉर्म 7) के आवेदनों का आंकड़ा 16,162 रहा। संशोधन (फॉर्म 8) के आवेदन 8,114 आए हैं। हालांकि मूल मतदाता सूची में बदलाव नहीं होगा। आवेदनों का निराकरण पूरक मतदाता सूची में प्रकाशित होगा। जोडऩे, घटाने और संशोधन की जानकारी दी जाएगी।
Published on:
15 Oct 2023 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
