20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mp election 2023: भाजपा में अंदरूनी कलह, कैलाश की टीम की मर्जी के बगैर नहीं हिल रहा पत्ता

-कैलाश समर्थकों का सुदर्शन के करीबी पार्षद से विवाद-जमकर की अभद्रता, अपमानित होने से पार्षद नाराज

2 min read
Google source verification
f8vclunb0aiwejo.jpg

मध्यप्रदेश चुनाव 2023

इंदौर। विधानसभा क्रमांक एक से कैलाश विजयवर्गीय के भाजपा प्रत्याशी बनने के बाद से क्षेत्र में कलह शुरू हो गई है। उनके समर्थकों ने सुदर्शन गुप्ता से जुड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं पर हमले तेज कर दिए हैं। शुक्रवार को एक पार्षद व मंडल प्रभारी को अपशब्द कहे गए।

जैसे-जैसे चुनावी माहौल जोर पकड़ रहा है, वैसे-वैसे एक नंबर में भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता घर बैठ रहे हैं। इसके पीछे की बड़ी वजह यह है कि कैलाश की दो नंबर विधानसभा की टीम ने पूरा चुनाव अपने हाथ में ले लिया है। कुछ नेताओं को जिम्मेदारी जरूर सौंपी है, लेकिन कैलाश की टीम की मर्जी के बगैर पत्ता भी नहीं हिल रहा है।

वे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर निशाना साध रहे हैं। शुक्रवार को ऐसी ही घटना वार्ड 9 में हुई। पार्षद राहुल जायसवाल व मंडल प्रभारी राजकुमार शर्मा कार्यालय उद्घाटन की तैयारी कर रहे थे। इस बीच पूर्व पार्षद अशोक यादव पहुंचे और शर्मा से हिसाब पूछने लगे। शर्मा ने कहा कि जो ऊपर से तय हो रहा है, वही काम कर रहे हैं। हमें कुछ नहीं मालूम। इस पर यादव भड़क गए और अपशब्दों की बौछार कर दी। जायसवाल ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। काफी देर विवाद चलने से भीड़ जुट गई। गौरतलब है कि यादव, चंदनसिंह बैस और मंडल अध्यक्ष टीनू कश्यप का गुट है, जो कैलाश से जुड़े हैं। वहीं, पार्षद जायसवाल के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता से अच्छे संबंध हैं।

जवाबदारों से की शिकायत

पार्षद जायसवाल ने विधायक आकाश विजयवर्गीय को घटना की जानकारी दी और कहा कि कुछ लोगों के कारण वार्ड में माहौल खराब हो रहा है। कहा जा रहा है कि सुदर्शन गुप्ता से जुड़े सभी लोगों को कैलाश की टीम शंक की नजर से देख रही है, जबकि अधिकांश लोग मजबूती से काम कर रहे हैं। कैलाश समर्थकों की हरकतों से उनमें नाराजगी बढ़ रही है। सुदर्शन गुप्ता के समर्थकों को कार्यक्रमों की सूचना नहीं दी जा रही है। यदि किसी को सूचना दी भी तो ऐनवक्त पर। सबसे ज्यादा खींचतान बाणगंगा क्षेत्र के 8, 9, 10, 12 व 17 में है।