16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP election 2023: 9 विधानसभाओं के लिए EVM जारी, सिंगल विंडो सफल, स्ट्रांग रूम पहुंचेगी मशीन

इंदौर। विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम का पहला रेंडमाइजेशन सोमवार को हुआ। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में हुई बैठक में अफसर और भाजपा-कांग्रेस के प्रतिनिधि मौजूद थे। जिले की सभी 9 विधानसभाओं के लिए ईवीएम जारी की गई। जिले में 2486 बूथ हैं, जिसके लिए 2878 बीयू, 2878 सीयू और 3128 वीवीपैट का आवंटन किया गया। इसके बाद सभी विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम में इन्हें रखा जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
capture_2.png

मध्यप्रदेश चुनाव 2023

उधर, सिंगल विंडो की व्यवस्था सफल साबित हो रही है। आचार संहिता लगने के बाद आयोजनों की अनुमति के लिए कलेक्टर ने यह व्यवस्था शुरू की थी। इसमें धार्मिक, राजनीतिक आमसभा, जुलूस, रैली, वाहन रैली की अनुमति दी जानी है। 10 अक्टूबर से शुरू हुई सिंगल विंडो पर सोमवार तक 754 आवेदन आए, जिसमें 709 को अनुमति दी गई। 45 आवेदन प्रक्रिया में हैं। आवेदन संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर को भेजे जाते हैं। उनकी टीम थाना प्रभारी को ई-मेल के जरिए उसकी कॉपी भेजती है। जहां से जल्द से जल्द स्वीकृति दी जा रही है। जवाब आते ही रिटर्निंग अधिकारी अनुमति जारी कर रहे हैं।

शिकायतों का निराकरण 10 अक्टूबर से कलेक्टोरेट में स्थापित कंट्रोल रूम में चुनाव संबंधी शिकायतें ली जा रही हैं। अब तक पहुंची 69 शिकायतों में से 62 का निराकरण हो गया है। सात की जांच जारी है। ऑनलाइन सी-विजिल ऐप पर भी 47 शिकायतें आईं, जिसमें से एक का निराकरण होना है। ऑफलाइन 22 शिकायतों में से 16 का निराकरण हो गया है। सोमवार को कलेक्टर मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से जानकारी ली।

नामांकन की तैयारी

21 अक्टूबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए सभी रिटर्निंग ऑफिसर व्यवस्थाएं जुटा रहे हैं। विधानसभा क्रमांक इंदौर दो के रिटर्निंग ऑफिसर व उनकी टीम ने तैयारियां पूरी कर ली है। एक, तीन, चार, पांच और राऊ के नामांकन भी कलेक्टोरेट में जमा होंगे। इसके इंतजाम किए जा रहे हैं।