16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023 : नौ रंगी रहेगा नेहरू स्टेडियम, हर विधानसभा का अलग रंग, कर्मचारी भी पहनेंगे एक रंग के कपड़े

- मतदान दल को सामग्री लेने में नहीं होगा कंफ्यूजन

2 min read
Google source verification
2.jpg

mp election date 2023

इंदौर। विधानसभा चुनाव के लिए नेहरू स्टेडियम नौ रंगी होने जा रहा है। मतदान कराने वाली टीम को सामग्री लेने और जमा करने में परेशानी न हो, इसलिए सभी विधानसभाओं को अलग-अलग रंग दिया गया है। कर्मचारी भी उसी रंग के कपड़े पहनेंगे। अपनी विधानसभा के रंग को पहचान कर मतदान दल के कर्मचारी आसानी से काउंटर पर पहुंच सकेंगे।

पिछले चुनाव में अपनी विधानसभा पहचानने में दिक्कतों के चलते मतदान दल देरी से रवाना हुआ था। इस पर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सामग्री वितरण की व्यवस्था देख रहे महू एसडीओ अभिलाष मिश्रा (आइएएस) से व्यवस्था सरल बनाने को कहा था। मिश्रा की योजना अनुसार, नौ विधानसभा के नौ रंग होंगे। इंदौर एक को ग्रे, दो को नीला, तीन को हरा, चार को हल्दी पीला, पांच को केसरिया, राऊ को बैंगनी, महू को मेहरून, देपालपुर को रानी और सांवेर को नीबू पीला रंग आवंटित किया है। मतदान दलों को पहले ही रंग की जानकारी दे दी जाएगी। स्ट्रांग रूम से ईवीएम को काउंटर पर लाने वाली टीम को भी उसी रंग की जैकेट पहनाई जाएगी।

170 खिड़कियों से बंटेगी सामग्री

मिश्रा के मुताबिक, नेहरू स्टेडियम को 278 सेक्टर में बांटा गया है। 170 खिड़कियों से 2567 मतदान केंद्रों के दल ईवीएम व अन्य सामग्री ले जाएंगे। मतदान दल सुबह 6 बजे से आना शुरू होंगे तो दोपहर 12 बजे तक उन्हें रवाना कर दिया जाएगा। एक खिड़की पर 9 कर्मचारी रहेंगे। पेटियों का लाने-ले-जाने वाले कर्मचारियों का दल अलग होगा। 1600 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी इस व्यवस्था में शामिल रहेंगे।

आने-जाने के सात रास्ते

पहले दो जगह से प्रवेश दिया जाता था, जिससे कर्मचारी गुत्थम-गुत्था होते थे। अब सात रास्ते रहेंगे। गेट नंबर पांच से इंदौर तीन व चार को प्रवेश दिया जाएगा। गेट नंबर छह से सांवेर, गेट नंबर 7 से इंदौर दो और देपालपुर, गेट नंबर 1 से महू और देपालपुर, गेट नंबर 2 से एक नंबर, गेट नंबर तीन से पांच नंबर के मतदान दलों का आना-जाना होगा।