
mp election date 2023
इंदौर। विधानसभा चुनाव 2023 की ड्यूटी में लगे अफसर व कर्मचारियों के लिए होलकर कॉलेज के एपीजे अब्दुल कलाम भवन में मतदान केंद्र बनाया गया। सभी विधानसभाओं के लिए अलग अलग ब्लॉक तैयार किए गए है। वे 8 से 11 नवंबर तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कर सकते है।
इसमें चुनाव दल में नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी, सेक्टर अधिकारी, बीएलओ, ड्रायवर, कंडक्टर आदि डाक मतपत्र से अपना मत डाल सकते है। देपालपुर, इंदौर-1 व 2 का फेसिलिटेशन सेंटर ग्राउंड फ्लोर पर रहेगा। इंदौर-3, 4, 5 और महू का फेसिलिटेशन सेंटर फर्स्ट फ्लोर पर बनाया गया है। राऊ और सांवेर का फेसिलिटेशन सेंटर सेकंड फ्लोर पर रहेगा।
80 साल से अधिक के बुजुर्गों व दिव्यांग मतदाताओं के लिए दल गठन
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा दी गई है। इसके लिये 109 मतदान दल बनाए गए तो 18 दल रिजर्व रहेंगे। रिटर्निंग ऑफिसर को पोस्टल बैलेट की सामग्री का वितरण 6 नवम्बर को होगा। इसका प्रशिक्षण दो से चार नवंबर को होलकर कॉलेज में होगा।
डाक मतपत्र से मतदान की प्रक्रिया 06 नवम्बर से 09 नवम्बर तक होगी। उस दौरान मत की गोपनीयता और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जायेगा। मतदान प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग भी करायी जायेगी। शारीरिक दुर्बलता के कारण स्वयं मतदान करने में सक्षम नहीं है तो उसे वोट डालने के लिए किसी वयस्क व्यक्ति की सहायता लेने की अनुमति दी जायेगी।
Published on:
02 Nov 2023 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
