
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
इंदौर। रास्ते में कीचड़, पानी का संकट, बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का अभाव, बेहतर इलाज की कमी जैसे मुद्दों की भरपाई सिर्फ वादे-दावों से नहीं की जा सकती। विकास के लिए शिक्षा, चिकित्सा और मूलभूत सुविधाएं जरूरी हैं। जनप्रतिनिधि इनके बारे में बात ही नहीं करते हैं।
गुरुवार को पत्रिका कार्यालय में जनप्रहरी अभियान के अंतर्गत स्वच्छ राजनीति का मंच सजा तो जिले की सभी विधानसभाओं के जनप्रहरियों ने अपने विचार रखे। जनप्रहरियों का कहना था कि वोट के लिए जो उम्मीदवार आपको नकदी या अन्य कोई प्रलोभन दे तो समझ लो कि जीतने के बाद उसे तलाशने में पांच साल निकल जाएंगे। स्वच्छ राजनीति के लिए शपथ लें कि विकास की मूलभूत आवश्यकताओं की दरकार पर स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार को ही चुनेंगे। वह चाहे किसी राजनीतिक दल का या निर्दलीय हो।
अभियान का उद्देश्य
पत्रिका ने जनप्रहरी अभियान राजनीति में स्वच्छ छवि व ईमानदार लोगों को आगे लाने के लिए शुरू किया है। अभियान का मकसद राजनीति में क्वालिटी लीडरशिप तैयार करना है। इस अभियान से मप्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं। कार्यक्रम में मौजूद सभी जनप्रहरियों को समन्वयक चिन्मय ढांढेकर ने अभियान का उद्देश्य समझाया।
ये बोले जनप्रहरी
मैं 23 वर्षों से शिक्षा, चिकित्सा और समाजसेवा में हूं। जनप्रहरी अभियान से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहा हूं। इसके सुखद परिणाम आ रहे हैं। पत्रिका को जनप्रहरी अभियान के लिए शुभकामनाएं देता हूं।- मो. अनवर खान, शिक्षक, विधानसभा-4
स्वच्छ राजनीति का मुद्दा उठाने पर पत्रिका के जनप्रहरी अभियान से प्रभावित हुआ। मतदाताओं को शिक्षा, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए सजग कर रहा है। इन मुद्दों पर सहभागिता कर रहा हूं।-यशवंत जायसवाल, इंजीनियर विधानसभा-राऊ
बेटियों की पढ़ाई, महिला सशक्तिकरण के लिए काम करता हूं। पत्रिका जनप्रहरी के उद्देश्य समझे तो प्रभावित हुआ। मैं जनप्रहरी के रूप में स्वच्छ राजनीति व मतदाता जागरुकता के लिए काम कर रहा हूं।- रविनेश गुप्ता, विधानसभा-सांवेर
हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के साथ पत्रिका जनप्रहरी बनकर मतदाता जागरुकता व स्वच्छ राजनीति के लिए काम कर रहा हूं। लोगों को समझा रहा हूं कि स्वच्छ छवि व ईमानदार उम्मीदवार को ही नेतृत्व मिलना चाहिए, ताकि ईमानदारी से विकास हो। -डॉ. अर्पण जैन, विधानसभा-5
पत्रिका जनप्रहरी अभियान से जुड़ने का अवसर मिला। अभियान का उद्देश्य स्वच्छ राजनीति के साथ मतदाता जागरुकता का है। इसके लिए लगातार काम कर रहा हूं। इस समय स्वच्छ राजनीति की आवश्यकता है।
-विकास यादव, विधानसभा-5
हेल्थ और एजुकेशन पर काम करने वाले एनजीओ के लिए काम करता हूं। पत्रिका जनप्रहरी अभियान से प्रेरित हुआ। जनप्रतिनिधियों को ईमानदारी से काम करने लायक बनाया जा सकता है। ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनें, जो जनता की समस्याएं समझे। ईमानदारी से उनका निराकरण करे। -डॉ. विक्की पांचाल, विधानसभा-1
मैं अधिवक्ता हूं और केस की स्टडी कर पैरवी करती हूं। ऐसे ही जनप्रतिनिधि को भी ईमानदारी से काम करना चाहिए। पत्रिका जनप्रहरी अभियान इसी उद्देश्य से शुरू किया गया है। इस अभियान से जुड़कर मतदाताओं को मोटिवेट कर रहे हैं। उन्हें स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार को चुनने की सलाह दे रहे हैं।- वर्षा शर्मा, विधानसभा-देपालपुर
स्वच्छ राजनीति के लिए पत्रिका के जनप्रहरी अभियान से जुड़कर अच्छा महसूस कर रही हूं। मैं मलिन बस्ती व गरीब परिवार के बच्चों को फ्री में पढ़ाती हूं। मैं और मेरे साथी लोगों को स्वच्छ राजनीति व मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं।
-ऋचा अग्रवाल, विधानसभा-5
सभी राजनीतिक दल एक ही प्रकार के मुद्दों पर भेड़ चाल चल रहे हैं। पब्लिक की समस्याओं की ओर किसी का ध्यान नहीं है। सब फ्री की चीजें बांट रहे हैं, भंडारे कर रहे हैं। मैं जनप्रहरी बनकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के साथ स्वच्छ छवि और ईमानदार व्यक्ति को चुनने की अपील कर रहा हूं।- कुलदीप दुबे, विधानसभा-2
स्वच्छ राजनीति में प्राथमिकता देशहित होना चाहिए। जनता की समस्याओं के निराकरण का जज्बा होना चाहिए। पत्रिका जनप्रहरी अभियान के तहत मतदाताओं को ईमानदार छवि वाला उम्मीदवार चुनने की प्रेरणा दे रहे हैं। मैं भी जनप्रहरी बनकर यह काम कर रहा हूं।-डॉ. दिनेश संधवानी, विधानसभा-2
मैं सामाजिक सेवा संस्था की संचालिका होने के नाते बच्चों की शिक्षा के लिए काम कर रही हूं। जनप्रहरी बनने से लोगों तक पहुंचना आसान हो गया है। उन्हें मतदान और स्वच्छ राजनीति के लिए जागरूक कर रही हूं।-योगिता पाटिल, विधानसभा-4
जनप्रहरी अभियान में स्वच्छ राजनीति के लिए काम कर रहा हूं। ग्रामीणों को मतदान व ईमानदार राजनीति के लिए प्रेरित कर रहा हूं। उन्हें मतदान और स्वच्छ छवि वाला उम्मीदवार चुनने की शपथ दिला रहा हूं।-ललित लांभाते, विधानसभा-महू
विकास के लिए बिजली, पानी और सड़क की तरह बच्चों की शिक्षा भी जरूरी है। पत्रिका जनप्रहरी का उद्देश्य स्वच्छ राजनीति है, जिसमें उपरोक्त सभी का समावेश है। मैं जनप्रहरी बनकर लोगों को मतदान व स्वच्छ राजनीति के लिए जागरूक कर रहा हूं।-संतोष वर्मा, विधानसभा-2
एलएलबी का छात्र होने के साथ एक कंपनी का लीगल एडवाइजर हूं। किसी भी दल का जनप्रतिनिधि जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पाता है। जनप्रहरी जैसे प्लेटफाॅर्म से सोशलिस्ट को सही दिशा मिल रही है। जनप्रहरी के रूप में स्वच्छ जनप्रतिनिधि को चुनने की सलाह दे रहा हूं।-सुनील खंडेलवाल, विधानसभा-2
पत्रिका जनप्रहरी होने के नाते प्रयास है कि अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जाए। युवाओं, किसानों और महिलाओं को बता रहा हूं कि स्वच्छ और ईमानदार जनप्रतिनिधि ही आपकी सेवा करेगा।- प्रवीण करड़वाल कुमावत, विधानसभा-सांवेर
जनप्रहरी के रूप में दिहाड़ी मजदूरों को मतदान के लिए जागरूक कर रही हूं। उन्हें बता रही हूं कि आपके मतदान से अच्छा उम्मीदवार विधायक बनेगा तो वह समस्याओं का निराकरण करेगा।-वंदना चौहान, विधानसभा-राऊ
मैं 2010 में यूएस से नौकरी छोड़ सामाजिक कार्य करने अपने घर लौट आई। गरीब बच्चों की शिक्षा के साथ महिला सशक्तिकरण पर काम कर रही हूं। अब तक लगभग 16 हजार महिलाओं का सशक्तिकरण कर चुकी हूं। पत्रिका जनप्रहरी बनकर इन महिलाओं को मतदान जागरुकता व स्वच्छ राजनीति के लिए प्रेरित कर रही हूं।-रूपाली जैन, विधानसभा-1
सामाजिक कार्य करने के साथ जनप्रहरी बनकर सैद्धांतिक राजनीति को जमीन पर लाने का प्रयास कर रही हूं। स्वच्छ राजनीति के लिए मतदान जागरुकता जरूरी है। इसके लिए गली-मोहल्ले व चौपाल पर लोगों से चर्चा कर रही हूं। -पंखुरी किरणप्रकाश मिश्रा, विधानसभा-5
मैं जनप्रहरी होने के नाते लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहा हूं। उन्हें स्वच्छ और ईमानदार राजनीति के बारे में बता रहा हूं, जिससे वे स्वच्छ छवि वाले जनप्रतिनिधि का चुनाव कर सकें। -धनंजय गुंजाल, विधानसभा-4
जनप्रहरी टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने हमें स्वच्छ राजनीति व मतदान जागरुकता के लिए चुना। इस उद्देश्य के लिए अपनी विधानसभा में सतत कार्य कर रहा हूं। -यशवंत जायसवाल, विधानसभा-राऊ
स्किल डेवलपमेंट व एजुकेशन पर काम करता हूं। पत्रिका जनप्रहरी के तौर पर स्वच्छ राजनीति के लिए लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रहा हूं। -गणेशप्रसाद वर्मा, विधानसभा-1
किसी दल के साथ जुड़कर काम करने की जगह पत्रिका जनप्रहरी बनकर काम करना ज्यादा अच्छा लग रहा है। यहां से स्वच्छ छवि का जनप्रतिनिधि चुनने की प्रेरणा मिल रही है। -संदीप पंवार, विधानसभा-3
भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रकरणों के साथ घरेलू प्रकरणों में पैरवी करता हूं। जनप्रहरी बनकर स्वच्छ राजनीति के लिए काम कर रहा हूं। जनता से ईमानदार छवि वाले जनप्रतिनिधि चुनने की अपील कर रहा हूं। -चंचल गुप्ता, विधानसभा-5
हम विधायक चुनते हैं, लेकिन वे पाला बदल लेते हैं। पत्रिका जनप्रहरी के नाते लोगों को समझा रहा हूं कि नेता आपको भोजन-भंडारे के लालच में फंसाने का प्रयास करते हैं। ऐसे लालच में नहीं फंसना चाहिए। आज लालच में तुम जिन्हें चुनोगे, जीतने के बाद फिर उन्हें ढूंढोगे।- एलडी बौरिया, विधानसभा-सांवेर
Published on:
10 Nov 2023 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
