18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: सिंगल विंडो फाॅर्मूला सक्सेस, 37 दिन में 1728 अनुमतियां

कार्यालयों के चक्कर लगाने से बचे आयोजक...

2 min read
Google source verification
mp_election_assembly_election.jpg

विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में लागू सिंगल विंडो सिस्टम सफल रहा है। 37 दिन में 1728 अनुमतियां जारी की गईं। व्यवस्था से आयोजकों को ऑफिसों के चक्कर नहीं लगाने पड़े। इनमें चुनाव के अलावा गरबा, दशहरा और अन्य धार्मिक आयोजनों की अनुमतियां भी शामिल थीं। इस बार चुनाव में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने सिंगल विंडो सिस्टम से सभी प्रकार की अनुमति देने का फैसला किया। विंडो का प्रभारी डिप्टी कलेक्टर चरणजीतसिंह हुड्डा को बनाया गया। नवरात्र को लेकर पुलिस ने पूर्व में अनुमतियां जारी कर दी थीं, लेकिन फिर से आयोजकों को आवेदन करना पड़ा। करीब 400 गरबों की अनुमति दी गई, लेकिन किसी को पुलिस या कलेक्टोरेट के चक्कर नहीं लगाने पड़े।

हुड्डा के मुताबिक, प्रत्याशियों को नो-ड्यूज भी सिंगल विंडो से ही जारी किए गए। 10 अक्टूबर से ये विंडो शुरू की गई थी, जहां से 15 नवंबर तक 1728 अनुमतियां दी गईं। देपालपुर, महू और सांवेर विधानसभा की अधिकांश अनुमतियां वहीं के रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय से जारी हुईं। मालूम हो, सिंगल विंडो से आवेदन संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर के पास पहुंच जाता था।

वहां से थाने पर उसे ऑनलाइन भेजा जाता था और एनओसी आने पर अनुमति जारी हो जाती थी। अधिकांश अनुमतियां 24 घंटे में जारी हो गईं। चुनाव की सिर्फ दो अनुमतियों पर पेंच फंसा, जिसमें 30 अक्टूबर को भाजपा और कांग्रेस एक साथ राजबाड़ा से रैली निकालकर नामांकन दाखिल करना चाहती थीं। एडीएम सपना लोवंशी ने दोनों पार्टियों के अध्यक्षों से बात कर विवाद खत्म किया।

विधानसभावार आंकड़ा

इंदौर-1 - 388

इंदौर-2 - 229

इंदौर-3 - 263

इंदौर-4 - 216

इंदौर-5 - 367

राऊ - 206

देपालपुर - 12

ये भी पढ़ें : MP Election 2023 : सांवेर, महू को छोड़ हर विधानसभा में बढ़ा आधी आबादी का वोट
ये भी पढ़ें : MP Election 2023: सात वोट और डल जाते तो हो जाता शत-प्रतिशत मतदान