इंदौरPublished: Nov 21, 2023 08:50:28 am
Sanjana Kumar
कार्यालयों के चक्कर लगाने से बचे आयोजक...
विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में लागू सिंगल विंडो सिस्टम सफल रहा है। 37 दिन में 1728 अनुमतियां जारी की गईं। व्यवस्था से आयोजकों को ऑफिसों के चक्कर नहीं लगाने पड़े। इनमें चुनाव के अलावा गरबा, दशहरा और अन्य धार्मिक आयोजनों की अनुमतियां भी शामिल थीं। इस बार चुनाव में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने सिंगल विंडो सिस्टम से सभी प्रकार की अनुमति देने का फैसला किया। विंडो का प्रभारी डिप्टी कलेक्टर चरणजीतसिंह हुड्डा को बनाया गया। नवरात्र को लेकर पुलिस ने पूर्व में अनुमतियां जारी कर दी थीं, लेकिन फिर से आयोजकों को आवेदन करना पड़ा। करीब 400 गरबों की अनुमति दी गई, लेकिन किसी को पुलिस या कलेक्टोरेट के चक्कर नहीं लगाने पड़े।