3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mp election 2023: आ रहे हैं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बंद रहेंगे शहर के ये सारे रास्ते

-सुपर कॉरिडोर और उज्जैन रोड पर जाने वाले रखें समय का ध्यान

2 min read
Google source verification
capture_1.png

मध्यप्रदेश चुनाव 2023

इंदौर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविववार शाम इंदौर आने के बाद सडक़ मार्ग से उज्जैन जाएंगे। रात में लौटकर यहीं विश्राम करेंगे और सोमवार को रवाना हो जाएंगे। शाह के दौरे के कारण रविवार शाम को सुपर कॉरिडोर व उज्जैन रोड का ट्रैफिक प्रभावित होगा। शाह शाम करीब 5.30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे, फिर सडक़ मार्ग से सुपर कॉरिडोर से लवकुश चौराहा होकर उज्जैन जाएंगे। शनिवार को रिहर्सल की गई। डीसीपी ट्रैफिक मनीष अग्रवाल के मुताबिक, सुपर कॉरिडोर व उज्जैन रोड पर भारी वाहनों के प्रवेश पर शाम 4 बजे से प्रतिबंध रहेगा। शाह के आगमन पर एक लेन बंद रहेगी।

ट्रैफिक डायवर्सन

रविवार शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक देवास नाका से बापट चौराहा होते हुए लवकुश चौराहा, सुपर कॉरिडोर व उज्जैन रोड पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। 30 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से देवास नाका चौराहा से, बापट चौराहा, लवकुश चौराहा, सुपर कॉरिडोर पर भारी वाहनों का आवागमन रोका जाएगा। शाह के इंदौर से प्रस्थान करने तक वाहन प्रतिबंधित रहेगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज इंदौर में

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को इंदौर आ रहे हैं। सिंह शाम 5.30 बजे इंदौर आकर 5.45 बजे एरोड्रम रोड स्थित महावीर बाग में विधानसभा एक के भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। शाम 7 बजे तक वे कार्यक्रम में रहेंगे और 7.20 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे। इधर, गृह मंत्री शाह ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में रात्रि विश्राम करेंगे। 30 अक्टूबर को दोपहर 11.30 से 12.30 बजे तक इंदौर संभाग की होने वाली बैठक निरस्त कर दी गई है।

सूत्रों के मुताबिक, 30 अक्टूबर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख होने से संभाग के सभी जिला मुख्यालयों पर रैली व नामांकन दाखिल करने की वजह से बैठक टाल दी गई। बैठक शाह लेने वाले थे। बैठक की अगली तारीख एक-दो दिन में आ जाएगी। उधर, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के सांसद व सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले रविवार को सुबह 11.30 बजे इंदौर प्रेस क्लब में चर्चा करेंगे।