
mp election date 2023
इंदौर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इशारों में राहुल गांधी पर निशाना साधा। कहा कि वे कहते हैं कि मोहब्बत की दुकान है, लेकिन उनकी दुकान में केवल नफरत का समान मिलता है। कांग्रेस को केवल कुर्सी दिखाई देती है। उसे देख नेताओं की आखों में चमक आ जाती है।
सिंधिया बुधवार को राऊ के मराठी बहुल राजेंद्र नगर क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा के समर्थन में सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2018 में बनी कांग्रेस की सरकार झूठ, फूट और लूट की सरकार थी। कमल के फूल की पार्टी आपकी आंखों में चमक देखना चाहती है। लाड़ली बहना सुन लें, भगवान न करे, अगर कांग्रेस की सरकार आई तो आपके 1250 बंद हो जाएंगे। 2018 में कमलनाथ का कहना था कि तिजोरी खाली है। आज शिवराज का कहना है कि बहना तिजोरी तुम्हारी है। सिंधिया ने कहा कि राऊ में बड़ी संख्या में युवा वोटर हैं।
उन्होंने 2003 से पहले की कांग्रेस सरकार में सड़क व बिजली की स्थिति नहीं देखी। तब मप्र में एक जोड़ी थी और आज भी वही एक जैसी जोड़ी है।पिछले चुनाव में कांग्रेस की जीत से राऊ की जनता के साथ खिलवाड़ हुआ है। जनता का विकास अवरुद्ध हुआ है। उन्होंने कहा कि गरीब हटाने का नारा देने से गरीबी नहीं हटती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा कर दी है कि पांच साल और गरीबों को मुफ्त अनाज मिलेगा। अब पीएम आवास में महिलाएं मकान मालकिन होंगी।
हिमाचल की झूठी गारंटी मप्र में लाना चाहती है कांग्रेस
कांग्रेस झूठी गारंटी देती हैं। सत्य बोलने में विश्वास नहीं है। जो हिमाचल प्रदेश में हुआ, वह अन्य राज्य में न हो। सत्ता में आने से पहले चुनावी समय में प्रियंका गांधी ने जिन गारंटियों का जिक्र किया था, जनता आज तक उनका इंतजार कर रही है। यह बात हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कही। पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि पहली गारंटी थी कि प्रदेश में रहने वाली 18 वर्ष से ज्यादा उम्र की महिलाओं के खाते में 1500 रुपए पहुंचाएंगे। गांव-गांव जाकर फॉर्म भरवाए थे। 11 माह बाद एक भी महिला को राशि नहीं मिली। 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात भी झूठ साबित हुई।
सबसे बड़ी झूठी गारंटी दी थी कि सरकार बनते ही मंत्री मंडल की पहली बैठक में एक लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा, लेकिन अब तक एक को भी रोजगार नहीं दिया गया। ठाकुर ने कहा कि चुनाव के पहले घोषणा की थी कि बागवान स्वयं तय करेंगे कि खेती के मूल्य क्या होंगे? अब मुख्यमंत्री कहते हैं कि यह संभव नहीं है। कांग्रेस झूठ बोलकर सत्ता में आती है। उन्होंने कहा कि इंदौर के लिए गर्व की बात है कि 6 बार स्वच्छता में नंबर एक स्थान हासिल किया है। इस दौरान राष्ट्रीय पैनलिस्ट राकेश सिंह, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू, प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू आदि मौजूद थे।
Published on:
09 Nov 2023 08:01 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
