19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी आदित्यनाथ से पहले पहुंच गए उनके हमशक्ल, चुनाव के लिए दे दिया बयान

MP Elections 2023: राजबाड़ा पर योगी आदित्यनाथ को बगैर सुरक्षा देख हैरान रह गए थे लोग...।

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

Sep 13, 2023

yogi22.jpg

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (uttar pradesh chief minister yogi adityanath) बुधवार को इंदौर शहर में हैं। उनके आने से पहले राजबाड़ा पर ऐसा वाकया हुआ जिसकी काफी चर्चा हो रही है। यहां अचानक हलचल मच गई और लोगों की धड़कनें बढ़ने लगीं, तभी जेड प्लस सुरक्षा में चलने वाले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बगैर सुरक्षा में देख लोग हैरान हो गए। वे मुस्कुराते हुए लोगों के बीच सामान्य नागरिक की तरह घूमने लगे। यह देख वहां मौजूद लोग भी मुस्कुराने लगे और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए दौड़ पड़े। जब लोगों ने पास जाकर देखा तो विजेंद्र नाथ योगी (vijendra nath yogi) थे, जिन्हें लोग यूपी के सीएम का हमशक्ल कहते हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को इंदौर और उज्जैन के दौरे पर हैं। उनसे पहले ही उनके हमशक्ल विजेंद्र नाथ योगी भी इंदौर पहुंच गए। जब उन्हें सामान्य नागरिकों की तरह सड़कों पर चलते देखा तो लोग हैरान रह गए। कुछ लोगों ने उन्हें सेल्फी लेने के लिए घेर लिया। वे लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गए थे। उन्हें रिक्शा वाले और रेहड़ी, ठेले वालों ने घेर लिया था। विजेद्रनाथ योगी ने उनसे बात करते हुए चुनाव पर बयान दे दिया। योगी ने कहा कि रिक्शा चालकों और श्रमिकों के हितों की बात करते हुए कहा कि देश में गरीबों का उत्थान होना जरूरी है। राजनीतिक दलों को नए चेहरों और गरीब वर्ग को भी चुनाव में उतारना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः

CM Yogi Adityanath: योगी आदित्यनाथ ने बताया आखिर क्यों नहीं की शादी ? जानिए उनके जीवन की 5 बड़ी बातें

युवाओं को टिकट देने की अपील

राजबाड़ा पर जब मीडिया ने उनसे बात की तो विजेंद्रनाथ योगी ने रिक्शा चालक और मजदूरों को 2023 के चुनाव में प्रत्याशी के रूप में उतारने की बात कही। योगी ने कहा कि देखिए किस तरह से पीएम नरेंद्र मोदी चाय बेचकर भी आज सर्वोच्च पद पर बैठकर देश को आगे बढ़ा रहे हैं। योगी ने कहा कि समय आ गया है कि जो 7-8 बार विधायक रह चुके हैं उन्हें हटाकर युवाओं को उम्मीदवार बनाना चाहिए। विजेंद्रनाथ योगी ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी रिक्शा चलते थे, आज वे पूरा प्रदेश चला रहे हैं।