
एमपी के एक मंत्री के साथ गजब हादसा
एमपी के एक मंत्री के साथ गजब हादसा हुआ। वे कुएं में गिर गए और उसमें आधा घंटे तक पड़े रहे। हालांकि बाद में चमत्कार हुआ और उन्हें जिंदा निकाल लिया गया। बचपन में हुए इस हादसे के बारे में मंत्रीजी ने खुद बताया।
मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा इंदौर आए और यहां खुड़ैल के तहसील कार्यालय का उद्घाटन किया। तहसील कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर मंत्री करणसिंह वर्मा ने अपनी जिंदगी के कुछ अनछुए प्रसंगों को भी उजागर किया।
मंत्री वर्मा ने बताया कि वे जब महज आठ बरस के थे, तब मौत के मुंह में जाते जाते बचे थे। उनका साथ भयानक हादसा हो गया था। उन्होंने बताया कि मैं तब कुएं में गिर गया था। आधा घंटे तक कुएं में ही पड़ा रहा पर बाद में जिंदा निकला।
इस घटना का जिक्र करते हुए वे बोले— मुझे मेरे लिए कुछ नहीं करना। एक तहसीलदार की इंदौर में पोस्टिंग की थी। धोखे से मिठाई लेकर चला गया, अब हट जाएगा। उन्होंने कहा, मिठाई किसानों को खिलाओ।
एक तहसीलदार को इसलिए सस्पेंड कर दिया क्योंकि उसने किसान से बदतमीजी की थी। उन्होंने कहा, 29 तारीख तक नामांकन, बटांकन और सीमांकन के साथ तरमीम हो जाना चाहिए। मोदी (प्रधानमंत्री) ने कहा है कि ना खाऊंगा-ना खाने दूंगा। वैसे ही मैं भी हूं।
आपके यहां जैसे 5 करोड़ एकड़ का भाव नहीं है मेरे यहां- खुड़ैल तहसील के नए कार्यालय के उद्घाटन में राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा ने कहा— मुझे आठ बार गरीब लोगों ने चुनाव जिताया है। आपके यहां जैसे 5 करोड़ एकड़ का भाव नहीं है मेरे यहां। छोटे-छोटे किसान हैं।
Published on:
24 Feb 2024 01:31 pm

बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
