
School children auto driver shared child pornography videos (फोटो सोर्स-Patrika.com)
MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर में सोशल मीडिया के माध्यम से व्हाट्सएप पर अश्लील विडियो (child pornography) डाउनलोड करने और शेयर वाले आरोपी 60 वर्षीय ऑटो चालक को साइबर सेल (Cyber cell) ने गिरफ्तार किया है। मेटा डाटा डिटेक्शन करने वाले यूनाइटेड स्टेट से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तारी की है।
साइबर सेल एसपी सव्यसाची सर्राफ के मुताबिक, चाइल्ड पोनोग्राफी वीडियो की शेयरिंग व डाउनलोड करने की निगरानी यूनाइटेड स्टेट से होती है। गहन तकनीकी विश्लेषण करते हुए भारत सरकार के गृह मंत्रालय के सायबर टीप लाइन के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई थी। इसमें नाबालिग बच्ची के साथ यौन शोषण करते हुए अश्लील विडियो डाउनलोड करने व शेयर की जानकारी मिली। इस पर साइबर सेल ने केस दर्ज किया। निरीक्षक दिनेश वर्मा व एसआइ इत्येंद्र चौहान की टीम ने इरशाद अहमद (60) पिता मकसूद अहमद निवासी खजराना को पकड़ा।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह ऑटो रिक्शा चलाता है और निजी स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्कूल लाने, घर छोड़ने का काम करता है। उसे चाइल्ड पोनोग्राफी से संबंधित वीडियो व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त हुआ था, जिसे डाउनलोड करने के बाद उसने अन्य व्यक्ति को शेयर किया। आरोपी से अपराध में उपयोग मोबाइल फोन जब्त किया है। अपराध से बचने के लिए आरोपी ने मोबाइल फोन फाॅर्मेट कर दिया था। इस पर भी पुलिस ने अपराध में धारा बढ़ाई है। उसकी हरकत के संबंध में स्कूल को भी पत्र लिखकर सूचना दी गई है।
Updated on:
28 Jun 2025 02:22 pm
Published on:
28 Jun 2025 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
