11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी नेता का घर बना नशे का अड्डा, देर रात आती थीं लड़कियां…

mp news: युवक ने फर्जी आईडी के जरिए किराए पर लिया था बीजेपी नेता का घर, लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा...।

2 min read
Google source verification
indore

घर में जाती हुई लड़कियां। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर के राजनगर इलाके में एक भाजपा नेता के घर को युवक ने नशे का अड्डा बना रखा था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि घर में रात में लड़कियां आती थीं और नशा करती थीं जिसके कारण माहौल खराब हो रहा था। जब लोगों ने उससे पूछताछ की तो उसके पास कोई वैध हिंदू नाम की आईडी नहीं मिली। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे तो युवक मौके से भाग गया। हालांकि बाद में उसे पकड़ लिया गया।

नाम बदलकर किराए पर लिया बीजेपी नेता का घर


राजनगर इलाके के भवानी नगर में बीजेपी नेत्री कृष्णा यादव का एक मकान है। इस मकान में करीब चार महीने से एक युवक किराए से रह रहा था। युवक खुद का नाम दिनेश बताता था उसके साथ एक महिला व एक बच्चा भी रहता था। मकान किराए पर लेने के कुछ दिन बाद ही उस मकान में लड़कियां आने लगीं। रात में लड़कियां आती थीं और नशा करती थीं, घर को अश्लीलता का अड्डा बना दिया गया था जिसके कारण स्थानीय रहवासी परेशान थे।

यह भी पढ़ें- होटल के कमरे में संदिग्ध हालत में पकड़ाए युवक-युवती..

'दिनेश' निकला मोहम्मद दानिश खान


मकान में हो रही अश्लीलता और नशे के कारण परेशान लोगों का सब्र टूट गया और जब स्थानीय लोगों ने दिनेश को पकड़ा और उससे पूछताछ की तो उसके पास कोई वैध हिंदू नाम की आईडी नहीं मिली। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। हंगामा होता देख युवक वहां से भाग गया लेकिन कुछ देर बाद उसने महिला व बच्चे को लेने के लिए एक रिक्शा भेजा। लोगों ने रिक्शे वाले को पकड़ लिया और पुलिस बुला ली जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया जिसने अपना नाम मोहम्मद दानिश खान बताया है वो जूना रिसाला का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें- एमपी में रिटायरमेंट के दिन डिप्टी रेंजर नौकरी से बर्खास्त…