Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में CBI की बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप, CGST सुपरिटेंडेंट गिरफ्तार

mp news: एमपी के इंदौर में सीबीआई (CBI) ने CGST के सुपरिटेंडेंट को रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है...।

2 min read
Google source verification
CBI

mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में CBI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़े अफसर को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सीजीएसटी के सुपरिटेंडेंट केपी रंजन को रिश्वत के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया है। सुपरिटेंडेंट पर जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट अनब्लॉक करने के बदले शिकायतकर्ता से घूस मांगने का आरोप है। जिसकी शिकायत सीबीआई को मिली थी और अब सीबीआई की टीम ने शिकायत पर एक्शन लिया।

सीबीआई को शिकायत मिली थी कि सीजीएसटी के सुपरिटेंडेंट केपी रंजन जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट अनब्लॉक करने के बदले एक व्यक्ति से 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। व्यक्ति ने इस बात की शिकायत सीबीआई से की और सीबीआई ने शिकायत के आधार पर जाल बिछाकर सीजीएसटी सुपरिटेंडेंट को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद CBI ने उनके आवास और कार्यालय पर छापेमारी की। जहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद होने की संभावना है।


यह भी पढ़ें- एमपी में मॉल में शॉपिंग करने पर टीआई सस्पेंड…


सीजीएसटी सुपरिटेंडेंट केपी रंजन की गिरफ्तारी की खबर बाहर आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम इंदौर पहुंची थी जिसने इस कार्रवाई को बड़े ही गोपनीय तरीके से अंजाम दिया। बताया गया है कि अब सीबीआई सीजीएसटी सुपरिटेंडेंट केपी रंजन से जुड़े दूसरे मामलों की जांच में जुटी हुई है अंदेशा है कि कुछ और मामलों गड़बड़ी सामने आ सकती है।


यह भी पढ़ें- एमपी में ताबड़तोड़ एक्शन, 100 से ज्यादा अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई