31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में लगा गंजों का मेला, शहर में हो गया ट्रैफिक जाम…

MP News: क्या आपने कभी गंजों का मेला लगते हुए सुना हैं.....नहीं सुना होगा न। तो आइए हम आपको बताते हैं, ये लंबी लाइन कहां लगी हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

MP News: आपने अक्सर अलग-अलग प्रकार के मेले के बारे में सुना होगा, लेकिन आज हम जिस मेले की बात करने जा रहे हैं। उसे पढ़कर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे। यह हैरतअंगेज मामला मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से सामने आ रहा है। जहां हजारों की संख्या में गंजे एक जगह पर पहुंच गए। अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि इतनी संख्या में गंजे क्यों पहुंच गए। तो आइए हम आपको बताते हैं।

दरअसल, यह मामला डकाच्या का बताया जा रहा है। यहां पर सिर पर बाल उगाने की उम्मीद लेकर लोग सिर पर तेल मलवाते नजर आए। इस तेल से दोबारा बाल उगाने की गारंटी दी जा रही है। यह बात सुनते ही इंदौर के आसपास के लोग बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। लोग सुबह 6 बजे से लाइन में लगकर रात भर बालों में तेल लगवाने का इंतजार करते रहे।

ट्रैफिक हो गया जाम


पूरे डाकाच्या में उस वक्त ऐसा माहौल बना कि मानों गंजों की पूरी फौज रैली निकाल रही हो। दूर-दूर से ही लोगों के सिर धूप में चमचमाते नजर आए। जिससे पूरे शहर का ट्रैफिर जाम हो गया। लोग अपने सिर में तेल लगवाने के लिए इतने उतावले थे कि एक-दूसरे को धक्का देकर आगे निकलने की होड़ करने लगे।

सलमान बाल उगाने वाला लगा चुका है कई शिविर


बालों में तेल लगाकर उगाने वाले यह कोई और नहीं बल्कि सलमान हैं। जो कि मेरठ से दिल्ली तक गंजेपन का शिविर लगा चुके हैं। इन्होंने हाल ही में दिल्ली और मेरठ में अपना शिविर लगाया था। जिसमें बड़ी संख्या में लोग तेल लगावने के लिए पहुंचे थे।