11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पांच जिलों के 1756 गांवों को जोड़कर बनेगा एक शहर, सरकार ने दी मंजूरी

Indore Metropolitan Region: मध्य प्रदेश सरकार ने दी मंजूरी, इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन में 5-7 लाख की आबादी के लिए सैटेलाइट टाउनशिप, सड़कों-एयरपोर्ट से कनेक्ट होकर बनेंगी ग्लोबल स्टाइल स्मार्ट सिटी। (MP News)

इंदौर

Akash Dewani

Jun 18, 2025

town to be built connecting 1756 villages from 5 districts MP News
town to be built connecting 1756 villages from 5 districts MP News

Indore Metropolitan Region: इंदौर सहित पांच जिलों को मिलाकर बनाए जा रहे इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन (आइएमआर) को सरकार ने मंजूरी दे दी है। अब उसे आकार देने का काम चल रहा है जिसमें किस क्षेत्र में क्या विकसित किया जाएगा जिस पर मंथन चल रहा है। ये फॉर्मूला तय हो गया है कि रीजन में 5 से 7 लाख आवादी के लिए सैटेलाइट टाउनशिप बनाई जाएगी। सर्वसुविधायुक्त आवास, मनोरंजन, स्कूल, अस्पताल, बाजार सहित सुविधाएं होंगी, ताकि लोग इंदौर या उज्जैन की तरफ न जाएं। (MP News)

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सरकार ने इंदौर के राजबाड़ा में हुई कैबिनेट में इंदौर और भोपाल के मेट्रोपॉलिटन रीजन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जिसके बाद रीजन की गतिविधियां तेज हो जाएंगी। इंदौर रीजन को लेकर आवासीय, औद्योगिक व पर्यावरण पर विशेष फोकस किया गया है। इंदौर रीजन के प्लान में इंदौर-उज्जैन और इंदौर-देवास के बीच नई सैटेलाइट टाउनशिप तैयार करने की योजना को आकार दिया जा रहा है। शुरुआत में एक, लेकिन रीजन में ऐसी पांच से सात टाउनशिप बनाने की संभावना रखी है।

यह है इंदौर

मेट्रोपॉलिटन रीजन
इंदौर, उज्जैन, धार, देवास और शाजापुर की 29 तहसीलों के 1756 गांवों को मिलाकर इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन (आइएमआर) का प्लान तैयार किया गया है। कुल क्षेत्रफल 9336 वर्ग A! किमी होगा।

यह भी पढ़े- सड़क चौड़ीकरण के लिए टूटे कई मकान, अब फिर से तोड़फोड़ की तैयारी

रोड कनेक्टिविटी पर फोकस

सैटेलाइट टाउन को दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से जोड़ा गया है। बाद में रीजन को जोड़ने से अलग से सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जो इकोनॉमिक कॉरिडोर का काम करेंगी। इंदौर में एयरपोर्ट के विस्तार पर भी काम होगा तो उज्जैन व वेवास में हवाई पट्टी रखी जाएगी। मेट्रो ट्रेन को भी रीजन में जोड़ने का प्रयास होगा, ताकि लोक परिवहन का ज्यादा उपयोग हो।

इन जिलों के गांवों को जोड़कर बनेगा एक शहर

  • इंदौर जिला

क्षेत्रफल: 3901.6 वर्ग किमी.
प्रतिशतः 100
तहसील: बिचौली हप्सी, देपालपुर, गहू, हातीद, इंदौर, कनाड़िया, खुड़ैल मल्हारगंज, राऊ और सांवेर।
गांव: 690

  • उज्जैन जिला

क्षेत्रफल: 2740.5 वर्ग किमी
प्रतिशतः 44.99
तहसीलः बड़नगर, घट्टिया, खाचरौद, कोठी महल, नागदा, तराना, उज्जैन, उज्जैन नगर और उन्हेल
गांव: 512

  • देवास जिला

क्षेत्रफल: 2086.3 वर्ग किमी
प्रतिशतः 29.72
तहसील: बागली, देवास, देवास नगर, हाटपिपल्या, सोनकच्छ और टोंकखुर्व
गांव: 444

  • धार जिला

क्षेत्रफल:
574.4
वर्ग किमी
प्रतिशतः 7.04
तहसील:
बदनावर, धार और पीथमपुर
गांवः 107

  • शाजापुर जिला

क्षेत्रफल: 33.3 वर्ग किमी
प्रतिशतः
0.54
तहसील:
शाजापुर
गांव: 03