
प्रतीकात्मक तस्वीर। (सोर्स- पत्रिका और AI)
mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में राजेन्द्र नगर थाने में एक 23 साल की युवती ने अपने सोशल मीडिया फ्रेंड के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़िता ने सोशल मीडिया फ्रेंड दानिश पर रेप, अश्लील फोटो, वीडियो वायरल कर धमकाने व ब्लैकमेल कर 4 लाख रूपये वसूलने के आरोप लगाए हैं। पीड़िता के मुताबिक आरोपी दानिश उसे शादी का झांसा देकर अपना शिकार बनाता रहा और अब शादी करने से इंकार कर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
थाना प्रभारी नीरज बिरथरे ने बताया पीड़िता का आरोप है कि 27 अप्रैल 2024 को दानिश से उसकी सामाजिक कार्यक्रम में मुलाकात हुई थी। दोनों की बातचीत इंस्टाग्राम पर बढ़ने लगी। धीरे-धीरे बात प्रेम प्रसंग तक पहुंच गई। आरोपी मानसिक दबाव डालकर मिलने बुलाता था। एक दिन विजय नगर की होटल में शादी का झांसा देकर बलात्कार किया। इस दौरान आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बना लिए।
यह भी पढ़ें- पत्नी के गहने लेकर गर्लफ्रेंड के साथ भागा पति..
रेप करते वक्त बनाए अश्लील वीडियो और फोटो के आधार पर आरोपी दानिश ने उसे ब्लैकमेल कर 4 लाख रुपए ले लिए। 29 अक्टूबर 2024 को दोबारा बलात्कार किया। विरोध पर जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता के मताबिक जनवरी 2025 से आरोपी शादी का आश्वासन देता रहा, फिर एक दिन सोशल मीडिया और मोबाइल से ब्लॉक कर दिया। साथ ही कहा कि वह शादी नहीं करेगा। प्रताड़ना से तंग आकर उसने खुदकुशी का प्रयास भी किया था। इसके बाद भी आरोपी ने धमकी दी कि उसकी चैट, फोटो-वीडियो व रिकॉर्डिंग हटा दें, नहीं तो परिवार को भी नुकसान पहुंचाएगा। शिकायत को गंभीरता लेकर बलात्कार सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
Published on:
01 Jun 2025 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
