
देवास के पीपलरावां डेरे से शहर में चोरी करने आए बदमाशों को लसूड़िया पुलिस ने बायपास से गिरफ्तार किया है। आरोपी बस से शहर में आते और बाइक चोरी के साथ चेन लूट की वारदात को अंजाम देते थे। डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया, आरोपी ललित उर्फ लल्लू सिसोदिया और रिकेन उर्फ अंकेश हाड़ा दोनों निवासी पीपलरावां कंजर डेरा जिला देवास को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 19 दोपहिया वाहन और एक सोने की चेन जब्त हुई है।
चाय और पान की दुकान पर टीम ने काटा समय
थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि दो आरोपी हुलिया बदल कर देवास से चोरी करने के लिए आते हैं। आरोपी वाहन चोरी कर ले जाते हैं और औने-पौने दाम में ग्रामीण क्षेत्रों में बेच देते हैं। इन्हें पकड़ने के लिए टीम को चाय और पान की दुकानों पर सादे कपड़ों में तैनात कर दिया। कुछ जवानों को ठेले पर चाय बनाने का काम देकर रैकी के लिए लगाया गया। जैसे ही बस से बदमाश उतरते दिखे उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पीपलरावां कंजर डेरे के पास बने सूखे नाले में अलग-अलग जगह से चोरी की 19 बाइक जब्त की गई। आरोपी रिकेन के घर से लूट की सोने की चेन मिली।
Updated on:
24 Dec 2023 08:34 am
Published on:
24 Dec 2023 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
