1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून की धमाकेदार एंट्री के बाद भी MP में झमाझम बारिश का इंतजार, कई जिले होंगे तर

MP Rain Alert IMD Issue Yellow Alert: मध्य प्रदेश में मानसून 2025 ने धमाकेदार एंट्री की, एक साथ कई सिस्टम एक्टिव होने और तेज रफ्तार के बादजूद कई जिले अब भी झमाझम बारिश का इंतजार ही कर रहे हैं, इधर मौसम विभाग ने कई इंदौर समेत एमपी के कई जिलो में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, तो 6 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है...

2 min read
Google source verification
MP Rain Alert imd Issue yellow Alert

MP Rain Alert imd Issue yellow Alert for Many District Including Indore Region

MP Rain Alert: एक जून से अब तक इंदौर में लगभग एक इंच (28.8 एमएम) बारिश दर्ज हो चुकी है। मानसून के प्रवेश के साथ ही दो दिनों में बारिश की गतिविधियां भी बढ़ी हैं। जिले में अब तक लगभग दो इंच (45.4 एमएम) बारिश दर्ज हो चुकी है, जो पिछले वर्ष इस अवधि तक हुई 35.2 एमएम बारिश से अधिक है। मौसम विभाग ने दक्षिण पश्चिमी मानसून व राजस्थान, गुजरात में बने सिस्टम के कारण इंदौर सहित संभाग के कुछ जिलों को यलो अलर्ट पर रखा है। विभाग के अनुसार, इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और बारिश की संभावना है।

कहीं बूंदाबांदी, कहीं बादल, दोपहर में खिली धूप

बता दें कि 20 जून शुक्रवार सुबह से ही बादल छाए रहे। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई। दोपहर को हल्की धूप निकली। अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री दर्ज हुआ। एक दिन पहले यह 25.6 डिग्री व 24.3 डिग्री दर्ज हुआ था। 24 घंटे में दिन के तापमान में 3 डिग्री की बढ़त व रात के तापमान में 1.5 डिग्री की कमी दर्ज हुई। आद्रता 78 फीसदी व दृष्यता 5000 मीटर रही। 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रतार से पश्चिम दक्षिण पश्चिमी हवा चली।

केंद्र 1 से 20 - 1 जून से जून 2025- 20 जूनतक, 2024 तक

-इंदौर 28.8 36.6

-महू 74 35

-सांवेर 24.8 39.2

-देपालपुर 78.9 20.9

-गौतमपुरा 27.6 56.7

-हातोद 38.1 23

15 जून से इस तरह रहा तापमान

तारीख - अधिकतम - न्यूनतम

15 जून 35.2 23.2

16 जून 34.6 26

17 जून 32.2 24.1

18 जून 31.4 24.2

19 जून 25.6 24.3

20 जून 28.6 22.8

(जानकारी डिग्री सेल्सियस में)

संबंधित खबरें:
मानसून की पहली बारिश का कहर, उफनती नदी के पुल से फिसले दो नाबालिग, एक की मौत

मध्यप्रदेश में एक साथ 6 सिस्टम एक्टिव, एमपी में 7 दिन तक टूटकर बरसेंगे बादल

एमपी में मानसून की रफ्तार तेज, 48 घंटे में तूफानी बारिश का अलर्ट

इंदौर सहित प्रदेश के कई जिलों में मध्यम बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग भोपाल की वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्रन ने बताया, दक्षिण पश्चिमी मानसून इंदौर से आगे बढ़कर प्रदेश के अधिकतर हिस्से में पहुंच चुका है। इधर, पूर्वोत्तर झारखंड और आसपास बना दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर दक्षिण बिहार की ओर जा चुका है। उत्तर-पूर्व राजस्थान में 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक एक चक्रवातीय सिस्टम सक्रिय है। इन परिस्थितियों के चलते आने वाले दिनों में इंदौर सहित प्रदेश के कई जिलों में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इंदौर सहित संभाग के अन्य जिलों के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया है।

आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने सिंगरौली समेत एमपी के 6 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लेकिन ज्यादातर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए हैं।

ये भी देखें: Video Story: बेवफा सोनम ने राजा से किया था वादा…वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें: हैदराबाद-जबलपुर घोड़ों की रहस्यमयी मौत, सट्टा कनेक्शन दावे के बाद मोहन सरकार को नोटिस