
MP Ravi Shankar Prasad on Allahabad High Court judge comment
MP News : केंद्र सरकार के बजट पर लोगों से चर्चा करने शनिवार को इंदौर आए पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद(MP Ravi Shankar Prasad) ने इलाहबाद हाइकोर्ट के जज(Allahabad High Court judge) की एक टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह ठीक नहीं है। हमारे देश में ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ की बात होती है तो जज भी बेटियों के मामले में संवेदनशील बनें। उन्होंने बेटियों के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर न्यायालय के फैसलों पर भी नाखुशी जताई है।
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस(Allahabad High Court judge) राम मनोहर नारायण मिश्रा एक हालिया फैसले पर विवाद शुरू हो गया है। कोर्ट ने कहा था कि किसी महिला का प्राइवेट पार्ट(woman's private part) पकड़ना और उसकी पजामे की डोरी खींचना रेप नहीं है। इंदौर आए पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद ने जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा के इस टिप्पणी पर नाराजगी जताई।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान प्रसाद ने भोपाल के हमीदिया अस्पताल में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में कोर्ट से बरी आरोपी द्वारा दोबारा दुष्कर्म व हत्या करने के प्रश्न को जानकारी में नहीं होना बताते हुए टाल गए । वहीं उन्होंने छत्रपति शिवाजी की चर्चा करते हुए कहा, यदि औरंगजेब भारत के इतिहास का हिस्सा हैं तो शिवाजी उनकी तुलना में कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने शिवाजी के स्मारक के फैसले को सही बताया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के देश में मेरिट नाम की कोई चीज सही नहीं काम नहीं करने वाले बयान पर घेरते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद (MP Ravi Shankar Prasad)ने सवाल किया कि आप किस मेरिट से नेता बने हैं। आपकी खुद की नियुक्ति में मेरिट के नियमों की अवहेलना की गई है। वहीं उनके 6-7 साल के युवा वाले बयान पर कहा, राहुल होमवर्क नहीं करते हैं। उन्हें अपना ट्यूटर बदलना चाहिए। ताकि वे ठीक से अध्ययन कर सकें।
Published on:
23 Mar 2025 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
