5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: एमपी के 1.50 लाख शिक्षकों के खाते होंगे फुल, CM का बड़ा एलान

MP Teachers Salary Hike: मध्य प्रदेश में शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। एमपी के शिक्षकों को चौथे समयमान वेतनमान का लाभ जल्द ही दिया जाएगा, जानें किसकी कितनी बढ़ेगी सैलरी...

2 min read
Google source verification
MP teachers Salary Hike (1)

MP teachers Salary Hike

MP Teachers Salary Hike: मध्य प्रदेश के करीब डेढ़ लाख शिक्षकों के लिए इस बार का शिक्षक दिवस किसी तोहफे से कम नहीं रहा। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि लंबे समय से अटके चौथे समयमान वेतनमान का इंतजार अब खत्म होने वाला है। जल्द ही शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा और उनकी सैलरी में 3,000 रुपए से लेकर 7,000 रुपए तक की वृद्धि देखने को मिलेगी।

दरअसल, पिछली शिवराज सरकार ने इसका वादा किया था, लेकिन विधानसभा और लोकसभा चुनाव के चलते मामला अटक गया। अब नई सरकार ने प्रस्ताव को फिर से आगे बढ़ाया है। स्कूल शिक्षा विभाग से वित्त विभाग को मंजूरी मिल चुकी है और फाइल मुख्य सचिव कार्यालय पहुंच चुकी है।

सीएम ने शिक्षक सम्मान समारोह में किया एलान

बता दें कि सीएम मोहन ये एलानइंदौरमें शिक्षक दिवस पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में किया। इसके साथ ही उन्होंने एक्स पर भी पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा है, 'शैक्षणिक संवर्ग के सहायक शिक्षक, उच्च शिक्षक तथा नवीन शैक्षणिक संवर्ग के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों को चतुर्थ क्रमोन्नति वेतनमान प्रदान किया जाएगा। इस निर्णय से प्रदेशभर के लगभग 1 लाख 50 हजार शिक्षक लाभान्वित होंगे।'

जल्द कैबिनेट में लाया जाएगा प्रस्ताव

माना जा रहा है कि इसे अगली कैबिनेट बैठक में लाया जा सकता है। कैबिनेट की हरी झंडी के बाद विभाग आदेश जारी करेगा और शिक्षकों को सीधा चौथे समयमान वेतनमान का लाभ मिलेगा। इससे प्राथमिक, माध्यमिक, सहायक शिक्षक, उच्च श्रेणी शिक्षक और प्रधानाध्यापक वर्ग के 1.30 लाख शिक्षकों को फायदा होगा।

सरकार पर बढ़ेगा 117 करोड़ का बोझ

बताया जा रहा है कि सीएम मोहन यादव के इस एलान के बाद सरकार जब भी चौथा वेतनमान लागू करेगी, इसका अतिरिक्त भार सरकार पर पड़ेगा। करीब 117 करोड़ रुपए का बोझ सरकार पर और बढ़ जाएगा।

यहां जानें किस शिक्षक को कितना फायदा?

प्राथमिक शिक्षक- 3,000 रुपए तक

माध्यमिक शिक्षक- 3,000-4,500

संबंधित खबरें

सहायक शिक्षक- 4,000-5,000

उच्च श्रेणी शिक्षक- 5,000-7,000

प्रधानाध्यापक- 6,000-7,000

इन्हें होगा सबसे ज्यादा फायदा

सबसे ज्यादा लाभ इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन के शिक्षकों को होगा। इंदौर के 15,000, भोपाल के 12,000 और ग्वालियर के 10,000 से ज्यादा शिक्षक इस दायरे में आते हैं।

जानें किसे मिलेगा चौथे वेतनमान का लाभ