
MPPSC Assistant Recruitment Exam 2024 Big Update
MPPSC Pre Exam 2024 Update: राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 मप्र लोक सेवा आयोग (MPPSC) 23 जून को आयोजित करेगा, वहीं मुख्य परीक्षा 9 सितंबर से शुरू होगी। आयोग पहले ही इन परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर चुका है।
शेड्यूल के अनुसार, प्री और मेंस परीक्षा के बीच अभ्यर्थियों को तैयारी करने के लिए 77 दिनों का ही समय मिल रहा है, जबकि आयोग की तरफ से प्री परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद मेंस की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को 90 दिन का समय दिया जाता है।
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2023 (MPPSC Mains 2023) में भी तैयारी के लिए समय कम मिलने पर अभ्यर्थियों ने परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी। आयोग (MPPSC) के मांग न मानने पर अभ्यर्थियों ने धरना भी दिया था। अब तय समय पर ही परीक्षा होगी।
इस बार भी शेड्यूल के अनुसार, तैयारी के लिए 77 दिनों का ही समय मिल रहा है और यदि प्री के एक महीने बाद रिजल्ट आता है तो उस हिसाब से अभ्यर्थियों के पास करीब 67 दिनों का ही समय रह जाएगा।
अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग (MPPSC) ने पुराने सिलेबस को खत्म कर 20 फीसदी नया कंटेंट जोड़ा है। इतने कम समय में परीक्षा की तैयारी करना संभव नहीं है। आयोग ने 2023 में मांग नहीं मानी थी। इस बार संज्ञान लेना चाहिए। आयोग ने कहा था कि प्री का रिजल्ट आने के बाद मेंस की तैयारी के लिए 90 दिनों का समय दिया जाना चाहिए।
Updated on:
20 May 2024 01:39 pm
Published on:
20 May 2024 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
