MPPSC 2025: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MP PSC) ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा 2025 (Food Safety Officer Recruitment 2025) के लिए संशोधित अधिसूचना जारी कर दी है। शैक्षणिक योग्यता में बदलाव के साथ अब सिर्फ 67 पदों पर भर्ती की जाएगी, जबकि पहले यह संख्या 120 थी। आवेदन की प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगी, हालांकि परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है।
आयोग ने दिसंबर 2024 में 120 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था, लेकिन शैक्षणिक योग्यता पर आपत्तियों के बाद मामला न्यायालय पहुंचा। कोर्ट के निर्देश पर आयोग ने मार्च 2025 में पुराना विज्ञापन निरस्त कर दिया और 23 जून को संशोधित अधिसूचना जारी की।
नई अधिसूचना में न सिर्फ योग्यता में बदलाव किया गया है, बल्कि पदों की संख्या भी घटा दी है। नई अधिसूचना के अनुसार कुल 67 पदों को इस प्रकार विभाजित किया है, जिसमें अनारक्षित के 14, अनुसूचित जाति के 8, अनुसूचित जनजाति के 17, अन्य पिछड़ा वर्ग के 23 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 5 पद दिए गए हैं।
आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर सारी शर्तों और पदों से संबंधित जानकारी जुटा सकते हैं।
Updated on:
24 Jun 2025 04:23 pm
Published on:
24 Jun 2025 01:06 pm