
भोपाल। शिक्षित बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है कि सरकारी विभागों के लिए भर्ती निकाली जा रही है। इसके लिए 15 फरवरी से आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आप भी यदि सभी योग्यता पूरी करते हैं तो तुरंत सभी दस्तावेज निकालकर आवेदन कर दें।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने डेंटल सर्जन के 193 पदों पर भर्ती निकाली है। 15 फरवरी मंगलवार से इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 मार्च है। सभी योग्यता पूरी करने वाले उम्मीदवार एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यह भी है खास
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर भोपाल, ग्वालियर, इंदौर और जबलपुर के केंद्रों पर लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। 22 मई 2022 को लिखित परीक्षा कराई जा सकती है। जबकि इससे पहले 7 मई को प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
यह है आयु सीमा
अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 21 वर्ष होना चाहिए, जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को मानकर की जाएगी।
यह है योग्यता
अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीडीएस (BDS) की डिग्री होना चाहिए। चिकित्सा परिषद में परमानेंट रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। रोजगार कार्यालय में उम्मीदवारों का जीवित पंजीयन भी होना चाहिए।
Published on:
14 Feb 2022 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
