15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MPPSC ने जारी किए स्टेट इंजीनियरिंग के परिणाम, देखें सूची

स्टेट इंजीनियरिंग के नतीजे जारी, मुख्य परीक्षा के लिए चुने गए 2086 अभ्यर्थी, पहले चरण के बाद 471 को प्रावधिक सूची में मिली जगह

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Manish Geete

Nov 04, 2022

mppsc.png

इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (mppsc) ने राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 (State Engineering Service Examination 2021) के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। शुक्रवार को जारी रिजल्ट की सूची एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2021 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा का आयोजन 3 जुलाई 2022 को किया गया था। यह लिखित परीक्षा सिविल, इलेक्ट्रिकल और मेकेनिकल सहायक यंत्री के पदों के लिए आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के जरिए राज्य सरकार को सहायक यंत्री सिविल, सहायक यंत्री विद्युत, सहायक यंत्री यांत्रिकी एवं सहायक यंत्री यांत्रिकी के अधिकारी मिलेंगे। इस रिजल्ट में जिनके नाम दिए गए हैं, उनके साक्षात्कार होंगे।

यहां देखें रिजल्ट

दो श्रेणियों में हुई परीक्षा

लिखित परीक्षा के परिणाम भी दो श्रेणी में जारी किए गए हैं। पहली मुख्य सूची में 87 फीसदी उम्मीदवार और दूसरी प्रावधिक सूची में 27 फीसदी उम्मीदवारों को चुना गया है। दोनों मिलाकर मुख्य परीक्षा के लिए अभी कुल 2086 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। इनमें से तीन ब्रांच (सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल) के कुल 493 पदों पर नियुक्ति दी जानी है। प्रावधिक सूची में चयनित उम्मीदवारों के ओबीसी आरक्षण का फैसला होने के बाद ही तय किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः

क्रिकेट की पिच पर उतरे राजनीति के खिलाड़ी, 75 साल के दिग्विजय ने फेंकी गुगली, देखें VIDEO
तेज हॉर्न बजाया तो सिग्नल का रंग बदल जाएगा, सीधे घर पहुंचेगा चालान
Music Festival: सिंधिया ने शुरू कराया था समारोह, यहां पहली बार लगेगी संगीत की चौपाल
जामताड़ा से शुरुआत हुई, अब मध्यप्रदेश बना गया 'फ्रॉड की राजधानी'
हिन्दी में एमबीबीएस: दिसंबर तक बाजार में आएंगी मेडिकल की किताबें