
MPPSC Mains 2023 Update: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को एक और मौका दिया है। आयोग ने परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी है। जो अभ्यर्थी 2023 की प्रीली्स क्लियर कर चुके हैं और मुख्य के आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे रविवार तक अपने फॉर्म जमा सकते हैं।
परीक्षा के लिए मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने 15 फरवरी से 21 फरवरी तक आवेदन करवाए थे। तकनीकी दिक्कतों से कई उम्मीदवार फॉर्म जमा नहीं कर पाए थे। अभ्यर्थी आवेदन का एक और मौका देने की मांग कर रहे थे। आयोग ने 23 से 25 फरवरी तक आवेदन के लिए विंडो खोली है।
एमपी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का आयोजन 11 मार्च से 16 मार्च 2024 तक किया जाएगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड आयोग निर्धारित समय पर जारी करेगा। परीक्षा प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, जिसे कैंडिडेट अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, सतना, सागर, शहडोल और बड़वानी में आयोजित की जाएगी। मुख्य परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी।
Published on:
24 Feb 2024 08:57 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
