इस लाइन को लेकर दोनों अलग-अलग वार्डों के पार्षद प्रणव मंडल और सुनीता सोलंकी के बीच ठन गई है। सोलंकी इसे लाइन पर जोडऩे के लिए अड़ी हैं तो मंडल का कहना है कि इससे उनके क्षेत्र की महादेवनगर, स्कीम 94, उत्कर्ष गोयलनगर आदि में परेशानी आएगी। मंडल के मुताबिक, स्टॉर्म वाटर लाइन बिछाए बिना इस समस्या का हल नहीं होगा। सीवरेज लाइन में बारिश का पानी डालने से सभी कॉलोनियों में ड्रेेनेज लाइन चोक हो जाएगी। इसके लिए कमिश्नर से बात करेंगे।