31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक कॉलोनी बनी चार की मुसीबत, तपन एनक्लेव से पानी निकालने रास्ता ढूंढ रहा निगम

पहली बारिश में डूबी तपन एनक्लेव, अब पानी निकालने का रास्ता ढूंढ़ रही नगर निगम।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Narendra Hazare

Jun 28, 2016

JCB

JCB

इंदौर। पहली बारिश के साइड इफेक्ट सामने आ रहे हैं। पूर्वी रिंग रोड से लगी तपन एनक्लेव में तीन दिन पहले हुई तेज बारिश में चार फीट पानी भर गया। अगले चार महीने ऐसे हालात न बनें, उसके लिए नगर निगम जो उपाय कर रहा है, उससे बाकी चार कॉलोनियों के डूबने का खतरा पैदा हो गया है।

दरअसल, ये कॉलोनी आशीषनगर और महादेवनगर के पिछले हिस्से में है। निचला भाग होने से यहां थोड़ी बारिश में ही पानी भर जाता है। इस समस्या के निदान के लिए निगम अफसरों ने नासमझीभरा काम किया। उन्होंने इस कॉलोनी के बारिश के पानी की निकासी के लिए स्टॉर्म वाटर लाइन बिछाई और उसे महादेवनगर की ड्रेनेज लाइन से जोड़ दिया। तकनीकी रूप से कभी भी बारिश का पानी ड्रेनेज के चेंबरों में नहीं बहाया जाता है। सीवरेज लाइन इतने पानी का प्रेशर झेलने के लिए नहीं बनी हैं। स्टॉर्म लाइन अलग से बिछाई जाती हैं। उसका विकल्प नहीं होने से अफसरों ने तात्कालिक काम कर दिया, जो बाकी कॉलोनियों के लिए मुसीबत बन रहा है।

दो पार्षदों में ठनी

इस लाइन को लेकर दोनों अलग-अलग वार्डों के पार्षद प्रणव मंडल और सुनीता सोलंकी के बीच ठन गई है। सोलंकी इसे लाइन पर जोडऩे के लिए अड़ी हैं तो मंडल का कहना है कि इससे उनके क्षेत्र की महादेवनगर, स्कीम 94, उत्कर्ष गोयलनगर आदि में परेशानी आएगी। मंडल के मुताबिक, स्टॉर्म वाटर लाइन बिछाए बिना इस समस्या का हल नहीं होगा। सीवरेज लाइन में बारिश का पानी डालने से सभी कॉलोनियों में ड्रेेनेज लाइन चोक हो जाएगी। इसके लिए कमिश्नर से बात करेंगे।

ये भी पढ़ें

image