2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माफिया पर शिकंजा : इंदौर में टूटते-टूटते बची जीतू सोनी के पार्टनर निखिल कोठारी की बिल्डिंग

सुबह होते ही ठंडी पड़ी मुहिम निगम के जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी

2 min read
Google source verification

इंदौर

image

Hussain Ali

Dec 19, 2019

माफिया पर शिकंजा : इंदौर में टूटते-टूटते बची जीतू सोनी के पार्टनर निखिल कोठारी की बिल्डिंग

माफिया पर शिकंजा : इंदौर में टूटते-टूटते बची जीतू सोनी के पार्टनर निखिल कोठारी की बिल्डिंग

इंदौर . मानव तस्करी और बलात्कार जैसे संगीन मामलों के आरोपित जीतू सोनी के पार्टनर निखिल कोठारी की बिल्डिंग पर आज कार्रवाई होने जा रही थी। रात तक पूरी योजना तैयार थी, लेकिन सुबह होते ही मुहिम ठंडी पड़ गई। पूरे मामले में निगम के जिम्मेदारों ने चुप्पी साध ली।

खजराना के सर्वे नंबर 1276 की 45 हजार वर्गफीट जमीन पर नगर निगम ने सूर्य शक्ति गृह निर्माण संस्था को पी प्लस ६ ऊंचाई की ३ मल्टियों के तौर पर 45 हजार वर्गफीट बनाने की अनुमति दी थी। मल्टी को बिल्डर निखिल कोठारी ने तैयार किया जो सोनी का पार्टनर है। कोठारी ने 50 हजार वर्गफीट ज्यादा निर्माण कर लिया। सातवां माला पूरी तरह से अवैध है। इसके अलावा मल्टियों के बीच के मूवमेंट एरिया, बालकनी को कवर कर बना लिया था। इसको लेकर बुधवार को कार्रवाई की रणनीति बनाई गई थी, लेकिन सुबह होते हुए कार्रवाई ठंडी पड़ गई। बताया जाता है कि कोठारी ने कल हाई कोर्ट में आवेदन लगा दिया था। उसको देखते हुए कार्रवाई रोकी गई, जबकि पूर्व में कई ऐसे निर्माण तोड़े गए जो प्रकरण कोर्ट में वर्षों से लंबित थे।

लोन माफिया चावला पर एक और मामला दर्ज

लोन माफिया गुरदीपसिंह चावला पर संयोगितागंज पुलिस ने कल एक और मामला दर्ज किया है। इस मामले में वह फरार था। पुलिस ने उसे चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है। वहीं एक और प्रकरण दर्ज किया है, जिसमें रणवीरसिंह चावला और राजकुमार मीणा को भी आरोपित बनाया है। गौरतलब है कि गुरदीपसिंह शहर में लोन माफिया के नाम पर विख्यात है। अलग-अलग बैंकों से लोन दिलाना और बैंक मैनेजरों के साथ संाठगांठ कर फर्जीवाड़े करने के पहले भी आरोप लगा चुके हैं। दरअसल पूर्व में मिलिंद शेंडे की शिकायत पर एक मामला पहले दर्ज किया गया था। जिसमें आंध्रा बैंक के तत्कालीन मैनेजर राजकुमार मीणा व आनंद यादव भी आरोपित हैं। केस दर्ज होने के बाद से गुरुदीप फरार था। नया केस यश तिवारी की शिकायत पर दर्ज हुआ है, जिसमें पुलिस ने गुरदीपसिंह चावला, रणवीरसिंह और राजकुमार पर प्रकरण दर्ज किया है।