
रात से गायब निगमकर्मी की सुबह मिली लाश, सुसाइड नोट में लिखा था- 'कुछ लोग मुझे नीचा दिखाना चाहते हैं'
इंदौर/ मध्य प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर नगर निगम के एक कर्मचारी ने रविवार रात जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पहले से युवक की तलाश में जुटी पुलिस को सुबह उसकी लाश सुभाष नगर पानी की टंकी के पास मिली। पुलिसिया पड़ताल में डेडबॉडी के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें लिखा था कि- 'लॉकडाउन में मैंने अच्छे से काम किया, लेकिन कुछ लोग मुझे नीचा दिखाना चाहते हैं। मैं अब जीना नहीं चाहता, भगवान उन्हें खुश रखे।'
निगम में वॉल्व मेन था मृतक
मामले की जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि, मृतक 40 वर्षीय जितेन्द्र पिता बाबू लाल यादव निवासी कुलकर्णी भट्टा है। जितेंद्र नगर निगम में 2005 से काम कर रहा था। वो वाल्व मैन के पद पर पदस्थ था। कुलकर्णी का भट्टा में पत्नी गंगा और बेटे आयुष के साथ रहता था। परिजन से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि, वो पिछले कुछ दिनों से काफी निराश भी था। शनिवार रात करीब 1 बजे वो अचानक घर से चला गया था। इसके बाद परिजन ने युवक के किसी गलत कदम उठाने का संदेह जताते हुए पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद रात से पुलिस द्वारा युवक की तलाश की जा रही थी।
सुसाइड नोट में कही ये बात
पुलिस तलाश में रविवार सुबह शहर के सुभाष नगर पानी की टंकी के पास युवक की लाश मिली। उसके मुंह से झाग निकल रहा था। पुलिस को अंदेशा है कि, युवक ने किसी तरह का जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की है। उसके पास एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा था कि, 'मैंने लॉकडाउन में बहुत अच्छा काम किया, लेकिन कुछ लोग मुझे नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। उसने आगे ये भी लिखा कि, 'मैं जीना नहीं चाहता, भगवान उन लोगों को खुश रखे जो उसे नीचा दिखा रहे थे।' फिलहाल, परदेशीपुरा पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही, मामला दर्ज कर युवक द्वारा किसकी और से प्रताड़ित किया जा रहा था, इसकी जांच भी शुरु कर दी है।
Published on:
01 Nov 2020 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
