
इंदौर. इंदौर में एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। मामला शहर के द्वारकारपुरी इलाके का है जहां एक युवक ने भाभी के साथ अश्लील हरकत कर डाली। पीड़ित महिला ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है। आरोपी युवक महिला का ननदोई है जिसे शादी की सालगिरह पर बधाई देने के लिए महिला उसके घर गई थी इसी दौरान ननदोई ने अकेला पाकर उसकी अस्मत पर हाथ डाला।
भाभी पर डोली नन्दोई की नीयत
25 साल की पीड़ित महिला रुपाली (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि द्वारकारपुरी इलाके के सांई बाबा नगर में रहने वाली उसकी ननद की मंगलवार को शादी की सालगिरह थी। वो अपने बच्चे व पति के साथ ननद व ननदोई को शादी की सालगिरह की बधाई देने के लिए उनके घर गई थी। इसी दौरान रात करीब 11.30 बजे छोटा बेटा खेलते खेलते गलियारे में गिर गया। वो बेटे को उठाने के लिए पहुंची और जैसे ही झुकी तो पीछे से ननदोई ने उसे पकड़ लिया और अश्लील हरकत करने लगा।
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
पीड़िता रुपाली (बदला हुआ नाम) ने बताया कि जैसे ही ननदोई ने उसके साथ अश्लील हरकत की तो उसने विरोध किया और शोर मचाया। शोर सुनकर पति व ननद वहां आ गए जिन्हें उसने ननदोई की हरकत के बारे में बताया। इसके बाद वो पुलिस थाने पहुंची और आरोपी ननदोई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। फिलहाल आरोपी ननदोई की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
देखें वीडियो- एसपी ऑफिस में आरक्षक ने अधिकारी के सामने फाड़ी अपनी वर्दी
Published on:
03 May 2023 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
