24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#PatrikaLive : रात 11 बजे बस स्टैंड का एंट्री गेट जेसीबी से खोदा, बस ऑपरेटरों का विरोध

तीन इमली चौराहे से चलाना होंगी बसें, रास्ते को जेसीबी से खोदा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh

Apr 19, 2016

PatrikaLive

PatrikaLive

इंदौर
. प्रशासन के अमले ने रात 10 बजे नवलखा बस स्टैंड पहुंचकर उसे खाला करवा लिया, साथ में रात 11 बजे बस स्टैंड का इंट्री गेट जेसीबी से खुदवा दिया। करीब 50-60 बसें बस स्टैंड में खड़ी थी, सभी को वहां से हटाकर तीन इमली चौराहे के बस स्टैंड पर भेज दिया। बस फिर अंदर न आ सके इसलिए रास्ते को जेसीबी से खुदवा दिया।


रात करीब 10 बजे अमला एसडीएम श्रृंगार श्रीवास्तव, सीएसपी प्रभा चौहान, निगम उपायुक्त महेंद्रसिंह चौहान के नेतृत्व में बस स्टैंड पहुंचा। साथ में कई थाना प्रभारी, तहसीलदार, निगम का रिमूव्हल अमला व भारी पुलिस फोर्स था। भारी भरकर अमले ने बस स्टैंड पहुंचते ही वहां खड़ी बसों को हटाना शुरू कर दिया। पुलिस ने डंड़े फटकाए और बसों को वहां से रवाना किया। कुछ लोगों ने विरोध का प्रयास किया लेकिन भारी अमले के सामने उनकी नहीं चली। प्रशासन ने सिंहस्थ के लिए तीन इमली चौराहे के पास बस स्टैंड बनाया है। सोमवार को कलेक्टर पी. नरहरि ने बैठक कर अफसरों को कहा था कि वे नवलखा बस स्टैंड को खाली कराए। अब बसें तीन इमली से ही चलेंगी। दिन में सख्ती नहीं हुई लेकिन रात में अफसर वहां पहुंच गए। सभी बसों को तुरंत यहां से हटाया गया। बस स्टैंड खाले कराने के बाद वहां प्रवेश के रास्तों को जेसीबी से खुदवा दिया ताकि फिर से वहां बस न आ पाए। हालांकि बस ऑपरेटर इसका विरोध कर रहे है, विरोध में बुधवार को अफसरों से चर्चा करने की बात कह रहे है।


यहां देखें वीडियो:-




ये भी पढ़ें

image