रात करीब 10 बजे अमला एसडीएम श्रृंगार श्रीवास्तव, सीएसपी प्रभा चौहान, निगम उपायुक्त महेंद्रसिंह चौहान के नेतृत्व में बस स्टैंड पहुंचा। साथ में कई थाना प्रभारी, तहसीलदार, निगम का रिमूव्हल अमला व भारी पुलिस फोर्स था। भारी भरकर अमले ने बस स्टैंड पहुंचते ही वहां खड़ी बसों को हटाना शुरू कर दिया। पुलिस ने डंड़े फटकाए और बसों को वहां से रवाना किया। कुछ लोगों ने विरोध का प्रयास किया लेकिन भारी अमले के सामने उनकी नहीं चली। प्रशासन ने सिंहस्थ के लिए तीन इमली चौराहे के पास बस स्टैंड बनाया है। सोमवार को कलेक्टर पी. नरहरि ने बैठक कर अफसरों को कहा था कि वे नवलखा बस स्टैंड को खाली कराए। अब बसें तीन इमली से ही चलेंगी। दिन में सख्ती नहीं हुई लेकिन रात में अफसर वहां पहुंच गए। सभी बसों को तुरंत यहां से हटाया गया। बस स्टैंड खाले कराने के बाद वहां प्रवेश के रास्तों को जेसीबी से खुदवा दिया ताकि फिर से वहां बस न आ पाए। हालांकि बस ऑपरेटर इसका विरोध कर रहे है, विरोध में बुधवार को अफसरों से चर्चा करने की बात कह रहे है।