9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गरबे में होगी इस मेकअप की धूम, लड़कियां हो रही क्रेजी

गरबा की मस्ती में डूबने के लिए शहर तैयार हो रहा है। बाजार ज्वेलरी और गरबा ड्रेसेज से सज रहे हैं।

2 min read
Google source verification
garba makeup tips,navratri makeup,dandiya makeup tips

इंदौर . गरबा की मस्ती में डूबने के लिए शहर तैयार हो रहा है। बाजार ज्वेलरी और गरबा ड्रेसेज से सज रहे हैं। मेकअप से लेकर फुटवियर, ड्रेसेज हर चीज की नई रेंज देखने को मिल रही है। इस साल भी मेकअप में कुछ खास टें्रडस इंट्रोड्युस हो रहे हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट सिम्मी छाबड़ा ने बताया कि इस साल सबसे ज्यादा राजस्थानी काठियावाड़ी और कालबेलिया मेकअप यूज होगा। इसकी वजह है कि ड्रेसेस में भी काठियावाड़ी वर्क देखने को मिल रहा है।

फंकी कलर्स का यूज
काठियावाड़ी में सबसे ज्यादा फंकी डार्क कलर्स जैसे रेड, ग्रीन, ब्लू, येलो आदि का यूज किया जाता है और इस बार मेकअप में आईशेडो और ब्लशर में यही कलर सबसे ज्यादा टें्रड में रहेंगे। इसमें एक्सपेरिमेंट और क्रिएटिविटी डालने के लिए रेनबो थीम और स्मोकी थीम भी पसंद की जाती है। इसमें ग्लिटर के साथ ग्लैमरस लुक भी च्वॉइस होती है। नेलआर्ट में भी काठियावाड़ी थीम को उतारा जा रहा है।

देवसेना लुक का क्रेज
गरबा में बॉलीवुड सेलिब्रिटी लुक का भी क्रेज देखने को मिलेगा। ज्यादातर गल्र्स बाहुबली में देवसेना के कैरेक्टर थीम को फॉलों करेंगी। इसके अलावा कंटोरिंग का यूज कर बैस मेकअप कर सकते हैं जो बॉलीवुड स्टाइल लुक क्रिएट करता है।

वे बताती हैं कि हेवी नथनी और मांग टीका की जगह वाटर कलर डिजाइंस चलन में रहेंगी। इसमें फेस पर बारीक मेहंदी की डिजाइन, गरबा खेलते हुई जोडिय़ां, स्टार और फ्लॉवर्स नए ट्रेंड होंगे। नाक की नथनी के लिए बिंदी और वाटर कलर से डिजाइंस क्रिएट करवाना एक यूनीक कॉन्सेप्ट है। ट्रेडिशनल बिंदी कॉन्सेप्ट भी पुराना हो गया है। अब बिंदी की डिजाइंस भी या तो ड्रेस की थीम से मैच करके लगाई जाती है या एक्सट्रा ऑडिनरी लुक लेने के लिए अब बंजारे या कालबेलिया डांस करने वाले लोग जिस तरह की बड़ी-बड़ी बिंदिया लगाते हैं, वैसे लगाना पसंद किया जाएगा।

इन बातों का रखें ध्यान
वाटर कलर से पहले प्राइमर या मॉइश्चराइजर यूज करें।
प्रोफेशनल्स से ही मेकअप में कलर्स का यूज करें।
मेकअप रिमूव करने के लिए कोकोनेट ऑयल लें।
मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग रखने के लिए स्प्रे करें।
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो भूलकर भी केमिकल और कलर का यूज बॉडी पर न करें।