
इंदौर को एक और सौगात
इंदौर को एक और सौगात मिलने जा रही है। इंदौर में पश्चिमी ग्रेटर रिंग रोड के बाद में अब नए पूर्वी बायपास को लेकर हलचल तेज हो गई है। इंदौर भू अर्जन विभाग ने बिचौली हप्सी, कनाड़िया, खुड़ैल, महू और सांवेर तहसील के 47 गांवों की जमीन की खरीदी-बिक्री पर रोक लगा दी। इसके साथ में जमीन का डायवर्सन भी नहीं होगा और न ही कोई विकास अनुमति जारी की जाएगी।
लंबे समय से पूर्वी बायपास की कवायद चल रही थी, लेकिन कार्रवाई अब कागजों में उतर आई है। अपर कलेक्टर व जिला भू अर्जन अधिकारी ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया है, जिसमें बिचौली हप्सी, कनाड़िया, खुड़ैल, महू और सांवेर के एसडीओ व सक्षम प्राधिकारियों को निर्देश दिए गए कि पूर्वी बायपास आपके क्षेत्र से होकर गुजरेगा। 47 गांवों की जमीन की प्रकृति, श्रेणी में किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन व खरीदी-बिक्री कदापि न करें। खरीदी-बिक्री के साथ डायवर्शन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है।
मुंबई से आने वाले वाहनों को बड़ा फायदा
गौरतलब है कि पूर्वी बायपास का निर्माण नेशनल हाईवे अथॉरिटी करने जा रही है। नए बायपास का निर्माण होने पर मुंबई से देवास की ओर जाने वाले वाहन चालकों को बड़ी राहत मिल जाएगी। इससे मुंबई इंदौर सीधे जुड़ जाएंगे।
इंदौर के अलावा देवास जिले के कुमारिया, नागौरा, नारायण गढ़, पार्वतिपुरा और सुखलिया काशीपुरा भी इस योजना में शामिल हैं। यहां भू अर्जन का आदेश देवास से जारी होगा।
यहां लगी रोक
बिचौली हप्सी तहसील बेरछा, मुहाड़ी, पंजारिया, तिल्लौर बुजुर्ग और तिंछा।
कनाड़िया तहसील : आक्या, बरौदा दौलत, बरौता करा, खाती पिपलिया, खेमना, हरण खेड़ी और सेतु खेड़ी।
खुड़ैल तहसील : धुलैट, कम्पेल, खुड़ैल बुजुर्ग, खुड़ैल खुर्द, लसुड़िया अनंत, मौरोद हाट, मुंडेल जेटकरण, पिपल्दा, पिवड़ाय, रामुखेड़ी, साहु खेड़ी और सोनवाय।
महू तहसील : अकवाई, आम्बाचंदन, बड़ौदा सिंघ, भगोरा, भरदला, बोरखेड़ी, चोरड़िया, दतौदा, गवली पलासिया, गोसी खेड़ा, कोदरिया, कुलाम्बा, महुडियापुरा, मेंमदी, पठान पिपलिया और सिमरोल।
सांवेर तहसील : भोंडवास, बिसा खेड़ी, फरासपुरा, कदवाली बुजुर्ग, कदवाली खुर्द, मण्डलावाड़ा और मेलकलमा।
Published on:
13 Jan 2024 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
