
मध्यप्रदेश में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है। गर्मी से लोग बेहोल हैं और गर्मी से राहत पाने के लिए एसी और कूलर का सहारा ले रहे हैं। इंदौर में भी एक युवक ने गर्मी से निजात पाने के लिए शोरूम से नया कूलर खरीदा और अपने घर ले गया। लेकिन घर ले जाते ही कूलर खराब हो गया जिससे युवक भड़क गया और कूलर को लेकर वापस शोरूम पहुंचा। जहां कूलर वापस करने या बदलने को लेकर शोरूम के कर्मचारियों और युवक के बीच जमकर विवाद हो गया।
एक युवक ने इंदौर के MTH शोरूम के कंपाउंड से नया कूलर खरीदा था। युवक को लगा कि अब उसे गर्मी से राहत मिल जाएगी लेकिन जैसे ही घर जाकर उसने कूलर चालू किया तो कूलर नहीं चला। भीषण गर्मी में घर पहुंचते ही कूलर के खराब होने से युवक का पारा चढ़ गया और वो तुरंत कूलर लेकर वापस शोरूम पहुंचा जहां उसने कूलर खराब होने की शिकायत की। लेकिन वहां मौजूद कर्मचारी उसके साथ आनाकानी करने लगे। जिससे युवक भड़क गया और हंगामा कर दिया।
शोरूम में युवक व कर्मचारियों के बीच जिस वक्त विवाद हो रहा था तभी वहां मौजूद किसी शख्स ने पूरा वीडियो अपने मोबाइल से बना लिया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वायरल वीडियो में विवाद होता तो दिख ही रहा है साथ ही विवाद के दौरान कूलर खरीदने वाला युवक टी-शर्ट उतारते भी नजर आ रहा है। वो इस दौरान कह रहा है कि देखो ये पसीना देखो। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Updated on:
25 May 2024 08:48 pm
Published on:
25 May 2024 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
