10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में बनेगा नया ‘वेस्टर्न बायपास’, ली जाएगी कई गांवों की जमीन

mp news: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नए वेस्टर्न बायपास का निर्माण शुरू करने के लिए राज्य शासन को जल्द जमीन अधिग्रहण करने का कहा। 77 किमी लंबे पूर्वी रिंगरोड पर 4000 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

2 min read
Google source verification
Western Bypass

Western Bypass

mp news: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इंदौर-खंडवा रोड पर बन रहे हाइवे का हेलीकॉप्टर से निरीक्षण किया। गडकरी ने नर्मदा नदी पर बन रहे ब्रिज से लोग अपनी गाड़ी खड़ी कर मां नर्मदा का दर्शन-पूजन कर सके, इसकी व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। इसके लिए अब ब्रिज पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। हेलीकाप्टर से टनल को भी देखा। एयरपोर्ट पर एनएचएआई के अधिकारियों ने प्रेजेंटेशन से प्रोजेक्ट की जानकारी दी।

गडकरी ने हेलीकाप्टर से तेजाजीनगर से दौरा शुरू किया। वे बाइग्राम टनल तक गए। उनके साथ एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल भी थे। गडकरी ने काम जल्द पूरा करने का कहा। इस पर अधिकारियों ने दिसंबर तक काम पूरा करने का वादा किया। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में शुरू किए राऊ ब्रिज का निरीक्षण भी किया। भेरूघाट टनल लंबाई 576 मीटर, बाईग्राम टनल लंबाई 480 मीटर और चोरल घाट टनल लंबाई 550 मीटर है।

जमीन अधिग्रहण जल्द करे सरकार

गडकरी ने इंदौर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी श्रवणकुमार सिंह की मौजूदगी में एनएचएआई के प्रोजेक्ट की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया, एमआर-10 जंक्शन, अर्जुन बड़ौद, रालामंडल पर बन रहे ब्रिज की जानकारी दी। इंदौर-देवास एनएच-52 पर देवास जंक्शन पर रसलपुर 6 लेन फ्लायआवेर निर्माण पर चर्चा की गई।

इंदौर-हरदा हाइवे निर्माण की प्रगति भी बताई गई। मांगलिया से राऊ तक 32 किमी लंबाई में डामरीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य करने, छोटे बोगदों को बड़ा करने की मंजूरी दी। गडकरी ने नए वेस्टर्न बायपास का निर्माण शुरू करने के लिए राज्य शासन को जल्द जमीन अधिग्रहण करने का कहा। डकाच्या से लेकर पीथमपुर के बीच 77 किमी लंबे पूर्वी रिंगरोड पर 4000 करोड़ किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया 'कॉरिडोर', ली जाएगी 17 गांवों की जमीन


सौंदर्यीकरण को सराहा

एनएचएआइ के अधिकारियों ने गडकरी को नर्मदा नदी पर बन रहे ब्रिज निर्माण के सौंदर्यीकरण का वीडियो दिखाया और बताया, ब्रिज का काम जून तक पूरा होगा। आकर्षक लाइटिंग की जाएंगी। इसे गडकरी ने सराहा।

नर्मदा ब्रिज पर एनएचएआई बनाएगा पार्किंग

बांझल ने बताया, नर्मदा नदी पर 1.2 किमी ब्रिज बनाया जा रहा है। इसका 60% काम पूरा हो चुका है। 6 लेन ब्रिज के दोनों ओर फुटपाथ हैं। एनएचएआइ ब्रिज के शुरुआत के दोनों छोर पर पार्किंग बनाएगा ताकि लोग फुटपाथ से पैदल चलकर मां नर्मदा के पूजन-दर्शन कर सकें।