
एमवाय अस्पताल में डिलीवरी के दौरान हाथ से छूटा नवजात, मौत
इंदौर. एमवाय अस्पताल में डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत के मामले में परिजन ने डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजन ने कहा, जन्म के बाद नवजात डॉक्टर और नर्स के हाथ से छूटकर टब में गिर गया। इससे बच्चे की मौत हो गई, जबकि डॉक्टरों का कहना है, बच्चा मृत पैदा हुआ था। शव का पीएम कराया है।
पीथमपुर निवासी सुरेश दुबे ने बताया, एमवाय अस्पताल में पत्नी रेशमा (18) को बुधवार रात डिलीवरी के आधे घंटे बाद मृत बच्चा पैदा होने की सूचना दी। सोनोग्राफी के वक्त बच्चा कमजोर होने की जानकारी दी थी, लेकिन धडक़न चल रही थी। डिलीवरी रूम में भर्ती अन्य मरीजों ने बताया, डिलीवरी के बाद बच्चा डॉक्टर व नर्स के हाथ से छूटकर नीचे टब में गिर गया था, जिससे मौत हुई। गुरुवार को एमवाच पुलिस चौकी ने शव का पीएम कराया।
बच्चा कमजोर और धडक़न नहीं चलने की बात बताई थी
इधर, महिला रोग व प्रसूति विभाग की प्रोफेसर सुमित्रा यादव ने कहा, महिला को सात माह का गर्भ था। पहले भी पांच माह में गर्भपात करना पड़ा था। जांच में बच्चा बेहद कमजोर होने और धडक़न नहीं चलने की बात परिजन को बताई थी। उनसे दस्तावेज पर दस्तखत भी लिए थे। बच्चा मृत पैदा हुआ। इलाज कर रही डॉ. रश्मि चौहान और टीम ने पूरी कोशिश की। महिला का गंभीर हालत में इलाज किया जा रहा है। आरोप लगाने पर हमने ही चौकी पर सूचना देकर पीएम कराने को कहा है। रिपोर्ट में सारी बात साफ हो जाएगी।
Updated on:
08 Nov 2019 01:27 pm
Published on:
08 Nov 2019 02:01 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
