
नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, परिजन का आरोप- ससुरालवाले बोले थे कि रुपए नहीं दिए तो उसे मार देंगे
इंदौर. चार महीने पहले ब्याही गई बेटी की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुराल वालों ने उसके परिजन को फोन कर बताया कि करंट लगने से बहू की मौत हुई है, जबकि मायका पक्ष कुछ और ही कहानी बता रहा है। उनका कहना है कि हमारी बेटी को दहेज नहीं देने पर ससुराल वालों ने फांसी पर लटकाकर मार दिया है। उन्होंने कुछ दिन पहले ही कहा था कि रुपए नहीं दिए तो हम उसे मार देंगे। मंगलवार को पोस्टमार्टम के दौरान परिजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की।
मिली जानकारी अनुसार गौतमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मेंढकवड़ा में 20 वर्षीय युवती वर्षा की शादी पंकज सेन से हुई हुई थी। परिजन के अनुसार शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल वालों ने बेटी को दहेज के लिए सताना शुरू कर दिया। वे उसके साथ आए दिन मारपीट करने लगे। उसने यह बात हमें बताई तो ससुरालवालों को समझाने गए।
तुमने शादी अच्छे से नहीं की, अब दो लाख रुपए दो
परिजन का आरोप है कि वर्षा के साथ पति और सास-ससुर बुरी तरह मारपीट करते थे। उसके सास-ससुर ने तो घर आकर हमें कहा था कि तुमने शादी अच्छे से नहीं की। अब हमें दो लाख रुपए और गाड़ी चाहिए। हमने उनके सामने असमर्थता जताई तो उन्होंने कहा कि रुपए नहीं दिए तो हम उसे जान से मार देंगे।
गले पर हैं फंदे के निशान
परिजन का आरोप है कि ससुरालवालों ने हमें बताया था कि बेटी की मौत करंट लगने से हुई है, लेकिन उसके गले पर फंदे के निशान हैं। करंट लगता तो शरीर में कहीं तो दिखता, लेकिन ऐसे कोई कोई निशान नहीं हैं। पुलिस ने परिजनों के बयान लेकर पंचनामा के आधार पर पोस्टमॉॅर्टम करवाया।
Published on:
23 Jul 2019 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
