12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मासूम बच्चे को देख भी नहीं बदला इरादा, महिला ने गले में बांधा मौत का फंदा

पति से पिज्जा लाने के लिए कहा था...पति जब तक घर पहुंचा लगा चुकी थी फांसी...

2 min read
Google source verification
indore.jpg

इंदौर. इंदौर में एक 25 साल की नवविवाहिता ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जिस वक्त नवविवाहिता ने आत्मघाती कदम उठाया घर में उसके साथ उसका 6 महीने का मासूम बच्चा भी था। जो कमरे में खेल रहा था, मासूम बच्चे को देखकर भी नवविवाहिता का इरादा नहीं बदला और उसने मासूम बेटे के सामने ही अपनी जिंदगी खत्म कर ली। जब पति घर लौटा तो पत्नी को फांसी के फंदे पर झूलता देखा। बताया जा रहा है कि नवविवाहिता की करीब डेढ़ साल पहले ही लव मैरिज हुई थी।

पति से मंगवाया था पिज्जा
घटना इंदौर शहर के विजयनगर इलाके की है जहां किराए के मकान में रहने वाली 25 साल की साक्षी पाठक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। साक्षी के पति राज पाठक ने बताया कि साक्षी एक कॉल सेंटर में जॉब करती थी और उन्होंने करीब डेढ़ साल पहले ही लव मैरिज की थी। दोनों का एक 6 महीने का बच्चा है। राज ने पुलिस को बताया है कि उसने ऑफिस से घर आते वक्त साक्षी को फोन किया था और खाने के बारे में पूछा था तब साक्षी ने उससे पिज्जा लाने के लिए कहा था। वो पिज्जा लेकर घर पहुंचा तो देखा कि कमरे में बच्चा खेल रहा था और साक्षी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। उसने तुरंत साक्षी को फांसी के फंदे से उतारा और अस्पताल लेकर पहुंचा लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें- शादी का वादा कर विधवा को लिव इन में रखा, अब शादी से मुकरा

नहीं मिला सुसाइड नोट
घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साक्षी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु की। घटनास्थल की जांच के दौरान कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिसके कारण अभी आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने बताया कि साक्षी जबलपुर की रहने वाली थी और पति राज उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। इंदौर में जॉब के दौरान दोनों के पहचान हुई थी और फिर उन्होंने लव मैरिज की थी। साक्षी ने सुसाइड का कदम क्यों उठाया इसकी तफ्तीश की जा रही है।

देखें वीडियो- डीएसपी बेटे और घास काट रही मां के बीच बातचीत का आत्मीय वीडियो